16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत के बयान पर भड़कीं तापसी पन्‍नू, बोलीं- मैं अपने फायदे के लिए किसी की मौत का…

taapsee pannu angry on kangana ranaut accusations : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक टीवी इंटरव्‍यू में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput death) के लिए 'शक्तिशाली' लोगों को दोषी ठहराते हुए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और स्वरा भास्कर पर भी कटाक्ष किया.

Taapsee Pannu angry on Kangana Ranaut comment : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक टीवी इंटरव्‍यू में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput death) के लिए ‘शक्तिशाली’ लोगों को दोषी ठहराते हुए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और स्वरा भास्कर पर भी कटाक्ष किया. उन्‍होंने दोनों को ‘बी-ग्रेड अभिनेत्री’ और जरूरतमंद बाहरी लोग कह दिया. अब तापसी पन्‍नू ने कंगना को करारा जवाब दिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए तापसी ने कहा, ‘इंडस्‍ट्री ने हमें इतना कुछ दिया है और ऐसे में बाहरी लोगों को मजाक उड़ाना दिल तोड़नेवाला है. उन माता-पिता की कल्पना करें जिनके बच्चे फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आ रहे हैं. वे हमारे बारे में क्या सोचेंगे? जैसे हम बाहरी लोगों का फायदा उठाने के लिए यहां बैठे हैं.’

तापसी ने कंगना के आरोपों का करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने कभी भी कहीं भी नहीं कहा कि मैं करण जौहर को पसंद करती हूं या वह किसी पर आरोप लगाता है, मैंने कभी उनसे (कंगना) भी यह नहीं कहा कि मैं उनसे नफरत करती हूं. मतलब यह ऐसा है कि व‍ह किसी से नफरत करते हैं और आप उसके बारे में कुछ नहीं कहते हैं तो आप उस व्यक्ति के समान है. मैं उन्‍हें औपचारिक तौर पर जानती हूं ’हाय, नमस्कार, धन्यवाद’ तक. इसके अलावा मैं उन्‍हें नहीं जानती. फिर यह कैसा तर्क है?

Also Read: कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं – मैं पद्मश्री लौटा दूंगी, अगर साबित नहीं कर पाई कि सुशांत…

किसी की मौत का फायदा नहीं उठा सकती

‘मैं व्यक्तिगत बदला लेने के लिए किसी की मौत का फायदा उठाने से इनकार करता हूं और इस उद्योग के बारे में कुछ भी नहीं कर सकती जिसने मुझे रोटी और पहचान दी. एक कलाकार के रूप में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलती हूं जो दूसरों को सशक्त बनाने में मदद कर सकता है. मैंने तब भी अपनी बात रखी थी जब मुझे गलत तरीके से पति पत्‍नी और वो से हटा दिया गया था. फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे सपोर्ट किया. ऐसा नहीं है कि मैं समस्याओं से बाहर निकलने से डरती हूं और जब आप इसे सही इरादों के साथ करते हैं तो लोग आपको समझते हैं.’

क्‍या साबित करना चाहती हैं ?

‘मेरी पिछली कोई भी फिल्म इन माफिया गिरोहों द्वारा निर्मित नहीं है, जिनके बारे में कंगना निशाना साधती रहती हैं और न ही मेरी कोई भविष्य की फिल्म उनसे जुड़ी है, तो भाई-भतीजावाद के कारण मेरा अस्तित्व कैसे? या गलत स्रोतों को श्रेय देकर किसी की वास्तविक उपलब्धियों को कम आंकना, और फिर मज़ाक उड़ाना, आप क्‍या साबित करना चाहती हैं कि आप एक सच्चे सफल बाहरी व्यक्ति हैं?’

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें