9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taapsee Pannu Birthday: एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेती हैं तापसी पन्नू, इन महंगी गाड़ियों की है मालकिन

तापसी पन्नू आज अपना 35वां बर्थडे मना रही है. तापसी ने पिंक, बदला, बेबी, थप्पड़, सांड की आंख, मुल्क जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस के पास लग्जरी कार कलेक्शन है.

Taapsee Pannu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. जब भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की बात करती हैं तो तापसी दर्शकों को कभी निराश नहीं करती. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस ने कई अवॉर्ड्स जीते है. आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं. उनके बर्थडे पर आपको बताते है उनकी लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में. साथ ही उनके नेटवर्थ के बारे में भी.

तापसी पन्नू का कार कलेक्शन

तापसी पन्नू ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. पिंक, बदला, बेबी, थप्पड़, सांड की आंख, मुल्क, शाबाथ मिट्ठू, जुड़वा 2 जैसी मूवीज में नजर आ चुकी है. Carwale के अनुसार, एक्ट्रेस कई महंगी गाड़ियों की मालकिन है. इसमें 67.15 लाख रुपये की मर्सिडीज जीएलई 250डी, एक जीप कंपास, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज जीटी, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और 1.56 करोड़ रुपये की ऑडी ए8एल शामिल है.

तापसी पन्नू के पास है 3 अपार्टमेंट

तापसी पन्नू मुंबई के अंधेरी में एक 3-बीएचके अपार्टमेंट में रहती है. इसे उनकी बहन शगुन पन्नू ने डिजाईन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर की कीमत 10 करोड़ रुपये है. इसके अलावा तापसी के पास तीन अन्य फ्लैट है. वहीं, एक फिल्म के लिए वो 5-6 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस चार्ज करती है.

Also Read: Dunki: तापसी पन्नू के सामने घुटनों पर बैठे दिखे शाहरुख खान, फिल्म ‘डंकी’ के सेट से लीक हुई तसवीर वायरल
शाहरुख खान के साथ काम कर रही एक्ट्रेस 

हाल ही में तापसी पन्नू को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ लंदन में फिल्म डंकी की शूटिंग करते देखा गया था. निर्देशक हिरानी के साथ-साथ एक्टर पहली बार काम कर रहे है. सेट से एक तसवीर सामने आई थी, जिसमें किंग खान तापसी के सामने घुटनों पर बैठे दिखे थे.

तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा

वहीं, तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 2018 की स्पेनिश थ्रिलर मिराज का हिंदी रिमेक है. मनमर्जियां के बाद अनुराग कश्यप और तापसी एक बार फिर से साथ में काम कर रहे है. 19 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel