Kangana Ranaut Vs Taapsee Pannu: अभिनेत्री कंगना रणौत और तापसू पन्नू के बीच चल रहे कैट फाइट अब खत्म होती दिख रही है. तापसू ने ट्विट करके लिखा है, ये बहुत कंफ्यूजिंग होता जा रहा है, इससे पहले मैं खुद भूल जाऊं की मेरा पक्ष क्या है, मैं इन सब चीजों से बाहर आना चाहती हूं. इसके बाद तापसी ने एक और ट्वीट किया कि ये सारा मामला कोटा सिस्टम का है, सब सुलझ गया,
Ooooooooh. Saara kasoor yeh quota system ka hai! Chalo this was simple to understand . Ho gaya solve. Simple. All good now in our ‘territory’ or their ‘territory’ matlab jiski bhi hai aap samajh jao yaar. https://t.co/hPiOixDWi5
— taapsee pannu (@taapsee) July 21, 2020
दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बी ग्रेड अभिनेत्रियां (B grade actresses) कह डाला था. इसके बाद कंगना पर पलटवार करते हुए सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, ऋचा चढ्डा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट किया था. कंगना ने एक बार फिर से तापसी पर तीखा हमला किया है, जिसका तापसी ने भी करारा जवाब दिया था.
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, ऋचा चढ्डा को भी अपने बिल और इएमआई चुकाने हैं. मैं समझ सकती हूं कि वो सच का साथ क्यों नहीं दे सकती हैं! उनकी मजबूरी है. वहीं, कंगना ने तापसी के बारे में ये भी कहा था, मिशन एम और बदला एक्टर्स द्वारा डोमिनेट की गई फिल्में थीं. तापसी ने अपनी जिंदगी में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है.
तापसी ने कंगना को तगड़ा जवाब देते हुए लिखा, किसी को हमारे बिल्स और EMIs की बहुत चिंता हो रही है. कितनी दयालु इंडस्ट्री है. हमारे ‘बी ग्रेड’ स्ट्रगल के लिए इतनी इज्जत. इसके साथ ही उन्होंने स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा को टैग भी किया है.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था,’ 1955 में ‘पाथेर पांचाली’ के साथ कंगना जी ने parallel cinema चलाया, 2013 में क्वीन फ़िल्म के साथ फ़ेमिनिज़म शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आज़ादी दिलवायी थी. – कहत एक अज्ञात चापलूस ज़रूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उँगलियाँ चाटते हुए.’
हालांकि, कंगना रनौत की टीम ने स्वरा के ट्वीट का जवाब दिया, “प्रिय स्वरा भास्कर आप में से कोई भी भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग में पैदा नहीं हुआ था, गैंगस्टर्स माफियाओं और डॉन्स के बाद यह उद्योग खत्म हो गया था. समानांतर सिनेमा की शुरुआत 2014 के साथ हुआ अगर नहीं हुआ तो कृपया हमें सही करें? “
कंगना जी & her team,1955 में सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली को पैरलेल सिनमा का आग़ाज़ माना जाता है। उनके साथ मृणाल सेन & ऋत्विक घटक इस सिनमा के parents माने जाते हैं। 70 के दशक में न्यू वेव सिनमा आया (मणि कौल, कुमार शाहणी, सईद मिर्ज़ा, श्याम बेनेगल, कुंदन शाह etc.), साथ ही साथ 1/n https://t.co/iAQSWp2VUG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 21, 2020