रोमांच और रहस्य से भरपूर दोबारा का नया पोस्टर जारी, कैप्शन में लिखा- ये मिस्ट्री तो बढ़ती ही जा रही है…
दोबारा के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये मिस्ट्री तो और भी बढ़ती जा रही है." इस बीच दोबारा लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटेसिया फिल्म फेस्टिवल 2022 जैसे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में शोकेस की गई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आनेवाली फिल्म दोबारा का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था. सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. इस फिल्म में तापसी पन्नू ने सबसे दिलचस्प अवतारों में से एक में अभिनय किया हैं. तापसी पन्नू की एक्टिंग की तारीफ हो रही है और फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
“ये मिस्ट्री तो बढ़ती जा रही है”
दोबारा के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये मिस्ट्री तो और भी बढ़ती जा रही है.” इस बीच दोबारा लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटेसिया फिल्म फेस्टिवल 2022 जैसे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में शोकेस की गई है. इसके अलावा, फिल्म के ट्रेलर को कल्ट क्रिएटर अनुराग कश्यप और एकता आर कपूर की मौजूदगी में दर्शकों से प्रभावशाली प्रतिक्रिया मिली है. तापसी टीवी स्क्रीन्स पर एक सरप्राइज एलिमेंट बनकर सामने आईं. दर्शक जानने के लिए उत्सुक हैं कि तापसी की टाइम ट्रैवलिंग स्टोरी कहां जाती है.
कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है
ट्रेलर में दिखाया गया है कि, तापसी पन्नू की फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है. दोबारा का ट्रेलर दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करता है कि आगे क्या होनेवाला है. दोबारा की ट्रेलर से लगता है कि कैसे एक महिला को एक 12 साल के लड़के की जान बचाने का मौका मिलता है, जिसने 26 साल पहले आंधी के दौरान एक मौत देखी थी. ट्रेलर में तापसी, उनके पति और उनकी बेटी को एक नए घर में जाते हैं. जल्द ही परिवार को पता चलता है कि उनके बगल के घर में 26 साल पहले एक युवा लड़के की मौत हो गई थी. इसके बाद तापसी का किरदार उस लड़के से बात करता हुआ नजर आता है.
तापसी पन्नू की सफलता का मूल मंत्र
हाल ही में प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने अपनी सफलता के बारे में कहा था, मेरा एकमात्र मंत्र ‘स्लो और स्टेडी’ था. समय ही बताएगा कि हम पहले जीतेंगे या नहीं. मैंने सफलता तक पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया है. मैं एक हिट फिल्म के जरिए जिंदगी नहीं बदलना चाहती थी.मैं एक के बाद एक अच्छे काम करते हुए धीमी गति से आगे बढ़ना चाहती थी. मुझे ए ग्रेड हीरो वाली फिल्मों के लिए हमेशा रिजेक्शन ही मिला. किसी को मुझसे कुछ उम्मीद नहीं थी, इसलिए मुझे अपना रास्ता खुद बनाना पड़ा. बिना मेहनत के मेरे लिए कोई रास्ता नहीं खुला. बहुत मेहनत की है.
Also Read: क्रिकेट प्रेमी देश को महिला टीम से भी समान रूप से प्यार करना चाहिए: तापसी पन्नू
19 अगस्त को रिलीज होगी दोबारा
गौरतलब है कि, तापसी पन्नू स्टारर की दोबारा प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज द्वारा निर्मित है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) के तहत एक नई विंग है. फिल्म 19 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.