12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC के जेठालाल को ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में देखते ही जजेस ने कही ये बात, काफी मजेदार है वीडियो, आपने देखा?

टीवी पर इन दिनों रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' धूम मचाए हुए है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शार्क टैंक में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल नजर आ रहे है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

Jethalal In Shark Tank India 2: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों को अभी तक हंसा रहा है. मेकर्स इसमें हाल ही में नयी बावरी को लेकर आए है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेठालाल रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में नजर आ रहे है. शो में जेठालाल अपनी दुकान गडा इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर जजेस के सामने पिच करते दिखे.

‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में जेठालाल

दरअसल, टीवी पर इन दिनों रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ धूम मचाए हुए है. शो को दर्शकों का खूब प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इस बीच theytmemer नाम के एक इंस्टा पेज ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और शार्क टैंक के वीडियो को एडिट कर बनाया है. इसमें जेठालाल अपने दुकान को लेकर शार्क के सामने पिच करते है. वो जैसे शो में एंट्री करते है, जजेस कहते है आपको स्वागत है इसमें. वो कहते है, भले ही मैं अपने स्टोर की अलग-अलग ब्रांच बनाऊं, मेरा पेट सिर्फ दो रोटी से ही भर जाएगा.

https://www.instagram.com/reel/CncNqoogVYr/
यूजर्स के रिएक्शन

इस मीम वीडियो में जेठालाल औऱ शार्क टैंक के जजेस की बातों को ऐसे एडिट किया गया है, कि लगता है सच में जेठा उनसे ही बात कर रहा है. ये वीडियो काफी मजेदार है. इसपर शो के जज अमन गुप्ता ने कमेंट करते हुए लिखा, हाहा..लव दिथ. इसपर एक यूजर ने लिखा, बोट का आधा रेवेन्यू गडा इलेक्ट्रॉनिक्स से ही आता है भाई. एक यूजर ने लिखा, वह शार्क के अपने बिजनेस में निवेश करने आया था. एक यूजर ने लिखा, शार्क टैंक का उल्टा चश्मा.

Also Read: TMKOC: टीवी से दूर होने पर भी दयाबेन यानी दिशा वकानी के पास है करोड़ों की संपत्ति,नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
कई शोज में काम कर चुके है जेठालाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी, शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म वन 2 का 4 में भी काम कर चुके है. इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म हम आपके है कौन में भोला प्रसाद के रोल में दिखे थे. दिलीप ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. अक्षय कुमार के साथ वो फिल्म खिलाड़ी 420 में भी नजर आ चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें