Table Tennis: लड़कों में रांची व गढ़वा और लड़कियों में पूर्वी सिंहभूम ने मारी बाजी

Jharkhand: अंडर-11 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने पूर्वी सिंहभूम के कृष्ण कुमार झा को 3-0 से एवं दूसरे मैच में रांची के ही अरित्रो डे ने अपने जिला के फैजल खान को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2023 10:22 AM
an image

संवाददाता, साहेबगंज: साहिबगंज टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालक वर्ग में रांची व गढ़वा तथा बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल से दर्शकों का दिल जीता. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर 11, 13, 15, 17 तथा 19 महिला वर्ग में अंडर 11, 13, 15, 17 तथा 19 तथा पुरुष वर्ग के एकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मैच का सफल संचालन टेक्निकल डायरेक्टर सुदीप्तो मुखर्जी, चीफ रेफरी संदीप साहा, सहयोगी किरण बिहारी शुक्ल, सुदीप राय, अरुण डे, कमलेश दुबे, अंजली कुमारी ने किया. अंडर-11 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने पूर्वी सिंहभूम के कृष्ण कुमार झा को 3-0 से एवं दूसरे मैच में रांची के ही अरित्रो डे ने अपने जिला के फैजल खान को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं अंडर-13 बालक वर्ग के पहले सेमिफाइनल में गढ़वा के हर्षित पांडे ने रांची के अली शाद खान को 3-0 से व दूसरे मैच में रांची के अर्थ घोष ने गढ़वा जिला के सचिन कुमार को 3-1 से हरा कर फाइनल में पहुंचे. इस अवसर पर झारखंड टीटी संघ के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

जिले के हर पंचायत और प्रखंड में बनेगा खेल मैदान: मिथिलेश ठाकुर

चाईबासा. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक व कार्यकारणी की बैठक शनिवार को चाईबासा में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की. बैठक के बाद जेएफए के सचिव गुलाम रब्बानी ने बताया कि अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा में अगले महीने से होगा. अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जेएफए झारखंड सरकार के साथ मिलकर राज्य में फुटबॉल को आगे बढ़ने पर जोर दे रहा है. खिलाड़ियों को सरकार के तरफ से सहयोग किया जायेगा. पंचायत व प्रखंड में खेल मैदान बनाये जायेंगे. इसके अलावा हर जिले में फुटबॉल के उन्नत मैदान विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. बैठक में जेएफए के वरीय उपाध्यक्ष मुकल विनय चौधरी, उपाध्यक्ष सागर उरांव, मुस्तफा आजाद, महासचिव गुलाम रब्बानी समेत विभिन्न जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Asia Cup 2023 के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह! देखें संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Exit mobile version