15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa Motion Poster: एक खाकी, सौ शैतान… तब्बू का धाकड़ लुक जारी, यूजर्स बोले- काजोल मैम को शक हो जायेगा

अजय देवगन ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''एक खाकी... सौ शैतान.'' तब्बू हाथ में पिस्तौल थामे इंटेस लुक दे रही हैं. बैकग्राउंड से आवाज आती है- आज रात या तो वो हमें ढूंढ़ लेगा या हम उसे... बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी.

अजय देवगन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब इस फिल्म से एक्ट्रेस तब्बू का लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में अदाकारा आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगी. उनका लुक सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. अजय देवगन ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसपर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

तब्बू का लुक जारी

अजय देवगन ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”एक खाकी… सौ शैतान.” तब्बू हाथ में पिस्तौल थामे इंटेस लुक दे रही हैं. बैकग्राउंड से आवाज आती है- आज रात या तो वो हमें ढूंढ़ लेगा या हम उसे… बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी. इस बैकग्राउंड म्यूजिक भी आपको रोमांच से भर देगा. बता दें कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

काजोल मैम को शक हो जायेगा…

इस टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, पहले विजय सलगांवकर के पीछे अब उसके जैसे दिखने वाले के पीछे. एक और यूजर ने लिखा, तब्बू जी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा ये लेडी सिंघम हैं. एक और यूजर ने लिखा, अजय सर सारी फिल्में तब्बू मैम के साथ बना रहे हो काजोल मैम को शक हो जायेगा. एक और यूजर ने लिखा, अजय देवगन फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर विनर 2023. रनवे 34 और दृश्यम 2 के लिए भी.

https://www.instagram.com/p/CngZ18dKlq6/
अजय देवगन के लुक ने मचाया गदर

इससे पहले अजय देवगन का लुक जारी किया गया था. मोशन पोस्टर में, फिल्म में अजय के लुक का एक असेंबल दिखाई देता है और फिर एक वॉयसओवर सुनाई देता है. बैकग्राउंड से आवाज आती है- बड़ा बवाल काटे हो, अरे का नाम है तुम्हारा मरदवा? पहले कभी दिखे नहीं! इसके बाद अजय की आवाज आती है- दिखे होते तो तू नहीं दिखता. वहीं एक तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों के पास हथकड़ी लटकी हुई है.

Also Read: Gadar: हर शेड्यूल के बाद दो महीने का ब्रेक लेते थे सनी देओल, डायरेक्टर ने बताई क्या थी वजह
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म दृश्यम 2

फिलहाल अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित दृश्यम 2 ने पिछले महीने रिलीज होने के एक सप्ताह के भीतर ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री की है और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में तब्बू और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें