25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: ताजमहल का टिकट सर्वर हुआ डाउन, काउंटर पर लगी पर्यटकों की लंबी लाइन

दिवाली की छुट्टियों पर करीब 67000 से ज्यादा पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की वजह से व्यवस्थाएं चरमरा गईं. टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लग गई, जिससे सर्वर भी डाउन हो गया.

आगरा में दिवाली की छुट्टियों पर ताजमहल भी हजारों पर्यटकों की आवभगत से गुलजार रहा. शनिवार, रविवार और सोमवार को करीब 67000 से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. वहीं मंगलवार को भी अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की वजह से व्यवस्थाएं चरमरा गईं. टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लग गई, जिससे सर्वर भी डाउन हो गया. साथ ही ताजमहल पश्चिमी गेट पर स्थित पार्किंग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. आलम यह था की पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो गई. ऐसे में बिगड़ रही व्यवस्था को संभालने के लिए एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद मौके पर खुद व्यवस्था संभालते हुए नजर आए.

ताज का दीदार करने आए करीब 10 हजार से ज्यादा पर्यटक

दरअसल, शनिवार को छोटी दिवाली, रविवार को बड़ी और सोमवार को फिर से छुट्टी का दिन होने की वजह से ताजमहल पर हजारों पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ ऐसा ही आलम मंगलवार को गोवर्धन पूजा के दिन भी देखने को मिला. हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान पश्चिमी गेट पर स्थित टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लग गई. काफी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के चलते टिकट सर्वर भी डाउन हो गया. जिससे पर्यटकों को काफी देर तक टिकट के लिए इंतजार करना पड़ा. माना जा रहा है कि आज भी ताजमहल का दीदार करने करीब 10 हजार से ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं.

ताजमहल पश्चिमी गेट पर स्थित पार्किंग भी हजारों पर्यटकों की भीड़ के चलते पूरी तरह से भर गया. जबकि कई जगह वाहन अवस्थित तरीके से लगे हुए थे. ऐसे में व्यवस्था संभालने के लिए एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद खुद मोर्चा संभालने के लिए पहुंच गए. और उन्होंने पार्किंग में बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों को व्यवस्थित कराया. वहीं ताजमहल के आसपास पर्यटकों के साथ लपकागिरी कर रहे लोगों को भी पार्किंग से खदेड़ दिया.

छुट्टियों के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ रही- एसीपी ताज

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल पर छुट्टियों के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ आ रही है, जिसके लिए हमने पहले ही इंतजाम कर लिए थे. करीब चार क्यूआरटी तैनात की गई हैं. इसके अलावा पर्यटन पुलिस को पोरवी और पश्चिमी पार्किंग स्थल पर लगाया है, जिससे पर्यटकों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Also Read: आगरा: मामूली विवाद में छात्र के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल, एक महीने बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें