Taj Mahotsav 2022: ताजमहल के साथ आगरा देखना है तो इस हफ्ते का बनाए प्लान, ट्रिप बन जाएगा यादगार
Taj Mahotsav 2022: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ताज महोत्सव की थीम भी आजादी के अमृत महोत्सव पर रखी गई है. 20 से 29 मार्च तक चलने वाले ताज महोत्सव में शिल्पग्राम, सूर सदन, सदर बाजार, जोनल पार्क, आई लव आगरा प्वाइंट और आगरा किला में कार्यक्रम किए जाएंगे.
Taj Mahotsav 2022: ताजनगरी में 10 दिन तक चलने वाले ताज महोत्सव की शुरुआत रविवार शाम से शिल्पग्राम में हो जाएगी जिसमें देश भर से हस्तशिल्पी व कलाकार अपनी शिल्प कला का प्रदर्शन करेंगे. वही लगातार 10 दिन तक शिल्पग्राम के मुक्ताकाश मंच पर कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहेंगे ताज महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड कलाकार पापोन अपनी आवाज के जादू से लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है
जिले के लोग इस बार 30वाँ ताज महोत्सव मनाने जा रहे हैं और वहीं देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ताज महोत्सव की थीम भी आजादी के अमृत महोत्सव पर रखी गई है. 20 से 29 मार्च तक चलने वाले ताज महोत्सव में शिल्पग्राम, सूर सदन, सदर बाजार, जोनल पार्क, आई लव आगरा प्वाइंट और आगरा किला में कार्यक्रम किए जाएंगे. साथ ही 21 मार्च को होटल जेपी पैलेस में सेमिनार आगरा ताज नेचर वॉक आगरा का आयोजन किया जाएगा.
प्रशासन के अनुसार ताज महोत्सव का उद्घाटन रविवार शाम को 6:30 बजे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र करेंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहेंगे. वहीं केंद्र सरकार कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत 24 मार्च को अरुणाचल प्रदेश का एक विशेष दल में भाग लेगा. अरुणाचल प्रदेश की लोक संस्कृति व्यंजन और शिल्प का प्रदर्शन करेगा.
आपको बता दें शिल्पग्राम में 375 स्टॉल बनाई गई है. जिनमें 15 फूड स्टॉल भी है और फन जोन में बच्चों के लिए झूले लगे हैं. इसी के साथ सहारनपुर का वुडक्राफ्ट, कश्मीर का सूट व पशमीना शॉल, फरीदाबाद का टेराकोटा, पश्चिम बंगाल की कांथा साड़ी, वाराणसी की सिल्क साड़ी, बिहार का सिल्क, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन वस्त्र, आंध्र प्रदेश का क्रोशिया व सिल्क, खुर्जा की पाटरी, आसाम का केन फर्नीचर महोत्सव में पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
ताजमहल में प्रवेश शुल्क ₹50 रखा गया है. 3 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा और ताजमहल देखने आए पर्यटक द्वारा उसी तिथि का ताजमहल का टिकट दिखाने पर निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. वहीं विदेशी पर्यटकों का भी प्रवेश निशुल्क रहेगा. पर्यटन विभाग ने स्कूल की यूनिफॉर्म में 50 बच्चों का ग्रुप व 2 शिक्षकों का प्रवेश शुल्क ₹500 रखा गया है.
ताज महोत्सव का 10 दिवसीय कार्यक्रम
-
20 मार्च – पंडित बिरजू महाराज को समर्पित सरस्वती पंडित जय किशन महाराज द्वारा और बॉलीवुड गायक पापोन की प्रस्तुति
-
21 मार्च- श्रेया खन्ना एवं कबीर कैफे बैंड
-
22 मार्च- लाफ्टर शो सुनील पाल, सुरेश अलबेला और राजन श्रीवास्तव
-
23 मार्च- ट्रिब्यूट टू लता मंगेशकर- संजीवनी भेलांदे, दिवाकर, प्रियंका वैद्य, संदीप बत्रा
-
24 मार्च – स्वराग बैंड
-
25 मार्च- राजस्थानी लोक संगीत पद्मश्री गुलाबो सपेरा
-
26 मार्च – ए हरिहरन
-
27 मार्च- सितारे आगरा के
-
28 मार्च- रियलिटी स्टार नाइट सचिन वाल्मीकि व निष्ठा शर्मा, सदर बाजार में मुशायरा व कवि सम्मेलन
-
29 मार्च – नाटक मंचन सांस्कृतिक कार्यक्रम सूरसदन
-
25 से 28 मार्च तक शास्त्रीय उप शास्त्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रम जोनल पार्क