Agra: आगरा में चल रही ताज महोत्सव में आज दूसरे दिन मंगलवार शाम 8:00 बजे इंडियन ओशॅन बैंड की रंगारंग प्रस्तुति होगी. इंडियन ओशॅन बैंड पांच लोगों का बैंड है. जो पारंपरिक भारतीय धुन राग को रॉक संगीत, गिटार और ड्रम के साथ जोड़ते हैं. इनके बैंड में लोकगीतों का भी काफी प्रयोग किया जाता है.
अगर आप इनकी म्यूजिक संगम का आनंद लेना चाहते हैं तो जल्द ताज महोत्सव की ऑनलाइन वेबसाइट http://www.tajmahotsav.org/ पर जाकर टिकट बुक कराएं और इंडियन ओशॅन बैंड के म्यूजिक का आनंद लें.
उच्च शिक्षा मंत्री के सोमवार को फीता काटने के बाद से ताज महोत्सव की शुरुआत हो गई. ताज महोत्सव की पहली शाम बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के नाम रही. अमित मिश्रा के बॉलीवुड गानों पर लोग जमकर थिरके. आज फिर एक रंगारंग प्रस्तुति के लिए ताज महोत्सव का मंच तैयार है.
पारंपरिक भारतीय धुन राग को रॉक संगीत, गिटार और ड्रम के साथ जोड़ने वाले दिल्ली के इंडियन ओशॅन बैंड की आज ताज महोत्सव में प्रस्तुति है. इस बैंड में 5 लोग शामिल हैं, जिसमें निखिल राव, अमित किलम, राहुल राम, हिमांशु जोशी और तुहीन चक्रवर्ती शामिल हैं. इंडियन ओशॅन बैंड को कुछ संगीत समीक्षकों द्वारा इसे जैज मसालेदार लय के साथ इंडो रॉक फ्यूजन के रूप में वर्णित किया गया है. जो श्लोकों, सूफीवाद, पर्यावरणवाद, पौराणिक कथा और क्रांति को एकत्रित करता है.
Also Read: UP Budget 2023: बजट का आकार बढ़ने के साथ आम आदमी के कर्ज में इजाफा, जानें यूपी के हर नागरिक पर कितना है ऋण
आगरा के ताज महोत्सव में शाम 8:00 बजे इस बैंड की प्रस्तुति होगी जिसके लिए निशुल्क प्रवेश है. लेकिन, शिल्पग्राम में प्रवेश करने के लिए आपको 50 रुपये की टिकट खरीदनी पड़ेगी. वहीं इसके लिए इस बार पर्यटन विभाग में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्था की है.
पांच साल से कम आयु के बच्चे के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है. वहीं स्कूली बच्चों के लिए 500 बच्चों पर 700 रुपये का टिकट है. ताज महोत्सव में आपको सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा. यहां कई सेलिब्रिटी परफॉर्म कर रहे हैं. इसके अलावा हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी, दुकानें, लजीज खाने के लिए फूड जोन आदि का लुत्फ यहां उठा सकते हैं.