Taj Mahotsav 2023: आज से आगरा महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. शाम को 5 बजकर 30 मिनट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय महोत्सव का शुभारंभ विधिवत रूप से करेंगे. महोत्सव की शुरुआत बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा की रंगारंग प्रस्तुति से होगी. ताज महोत्सव का समापन 1 मार्च को होगा.
विश्व बंधुत्व की थीम पर सोमवार से ताज महोत्सव का आगाज हो जाएगा. शिल्प कला और संस्कृति के इस मौसम में बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के सुरों से पहली शाम सजेगी. और मुख्य आयोजन में मुक्ताकाशीय मंच पर कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा सदर बाजार आई लव सेल्फी प्वाइंट पार्क में भी स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी. शाम को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे. इस दौरान के साथ आगरा के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ताज महोत्सव का शुभारंभ वैसे तो 18 फरवरी को होना था, लेकिन इस बार 20 फरवरी से इसकी शुरुआत हो रही है और 1मार्च तक चलेगा. आज शाम को प्रथम दिवस मुक्ताकाश मंच पर ‘तू ही तो यार बुल्लेया मुर्शिद मेरा’ गीत गाकर मशहूर हुए बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा 8 बजे से शिल्पग्राम में सुरों का जादू बिखेरेंगे. संयुक्त निदेशक पर्यटन अवनीश चंद्र मिश्रा के अनुसार महोत्सव में अभिनेता की पवनदीप की जोड़ी के अलावा मैथिली ठाकुर और हर्षदीप कौर की प्रस्तुति होगी.
ताज महोत्सव के मुक्ताकाश है मंच के अलावा सूर सदन में सोमवार को नाट्य संस्था रंगीला की नाटक प्रस्तुति होगी. रात में मुंशी जी की बातें शीर्षक से संयोजित तथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रमुख कहानियां दिखाई जाएगी.
Also Read: आगरा में गैस सिलेंडर फटने से दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत, एक की हालत गंभीर
-
20 फरवरी बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा
-
21 फरवरी इंडियन ओसियन बैंड की प्रस्तुति
-
22 फरवरी सचेत टंडन और परंपरा का गायन
-
23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स कव्वाली
-
24 फरवरी को साधो बैंड
-
25 फरवरी पवनदीप और अरूणिता
-
26 फरवरी को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम
-
27 फरवरी को मैथिली ठाकुर
-
28 फरवरी खेते खान
-
1 मार्च हर्षदीप कौर