11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : 29 सितंबर से खुल जायेगा टाला ब्रिज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

कोलकाता को उत्तर 24 परगना जिले से जोड़ने वाले सबसे महत्वपूर्ण सेतु टाला ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा चुका है. 29 सितबंर को आम लोगों के लिए इस ब्रिज को खोल दिया जाएगा .

West Bengal : कोलकाता को उत्तर 24 परगना जिले से जोड़ने वाले सबसे महत्वपूर्ण सेतु टाला ब्रिज (Tala Bridge) का निर्माण कार्य पूरा चुका है. 29 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) नवनिर्मित टाला ब्रिज का उद्घाटन करेंगी और उसी दिन से यह ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. यह जानकारी शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. इस टाला ब्रिज के खुल जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी.

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया गया निर्णय 

मंत्री ने विधानसभा परिसर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने टाला ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में फिरहाद हकीम ने कहा कि टाला ब्रिज का उद्घाटन 24 सितंबर को होना था. लेकिन अंतिम रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार जल्दबाजी दिखा कर किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी.इसलिए राज्य सरकार ने 29 सितंबर को टाला ब्रिज खोलने का फैसला किया है.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता में सारी रात चलेगी मेट्रो, संख्या भी बढ़ाई गई
पहले टाला ब्रिज पर चलाये जाएंगे हल्के वाहन 

मंत्री ने कहा कि टाला ब्रिज की शुरुआत में केवल हल्के वाहन चलाये जाएंगे. स्थिति का आकलन करने के बाद और रिपोर्ट संतोषजनक पाये जाने पर ही भारी वाहन चलाने का निर्णय लिया जायेगा.बता दें कि ब्रिज पर यातायात शुरु करने की अनुमति तभी दी जा सकती है जब विशेषज्ञ समिति इसका निरीक्षण कर अंतिम रिपोर्ट देगी.

फाइनल रिपोर्ट का इंतजार 

प्रशासन ने दावा किया था कि महालया से पहले ब्रिज चालू हो जायेगा. लेकिन आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अब तक आइआइटी खड़गपुर के इंजीनियरों ने फाइनल रिपोर्ट नहीं दी है. माना जा रहा है कि फाइनल रिपोर्ट 27 या 28 सितंबर तक मिल सकती है. इसलिए राज्य सरकार ने 29 सितंबर को टाला ब्रिज खोलने का फैसला किया है.

एक फरवरी 2020 को बंद कर दिया गया था टाला ब्रिज

एक फरवरी 2020 को टाला ब्रिज पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया. इसके बाद पुराने ब्रिज को तोड़ कर उसके पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ. दो वर्षों में 468 करोड़ की लागत से 750 मीटर लंबा नया ब्रिज बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें