Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधु ग्राम में एक विवाहिता के पति ने दहेज नहीं देने पर दूसरा निकाह कर लिया और फोन पर ही तलाक (Talaq in Jharkhand) दे डाला. धाधु ग्राम निवासी नाजिया खातून (पति : हकीम खान उर्फ गुड्ड) ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आपको बता दें कि पीड़िता के पति हकीम खान ने 24 सितंबर 2021 को दूसरा निकाह कर लिया और आठ नवंबर को मोबाइल पर ही तलाक दे दिया.
धाधु ग्राम निवासी नाजिया खातून ने पति हकीम खान उर्फ गुड्ड के खिलाफ दिये आवेदन में कहा है कि 2016 में उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हकीम खान उर्फ गुड्डू के साथ हुआ था. उसका वर्तमान पाता ग्राम धाधु, बालूमाथ है और वह मूल रूप से ग्राम मकान्दू, कुड़ू (लोहरदगा) का रहनेवाला है. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो पति का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन फिर वह दहेज मांगने कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और आखिरकार फोन पर ही तलाक दे डाला.
पीड़िता नाजिया खातून बताती है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति ने मोटरसाइकिल और दोभर सोना की मांग शुरू कर दी. दहेज नहीं मिलने पर पति हकीम खान उर्फ गुड्डू, ससुर कमाल खान और सास अफसीरी बीबी प्रताड़ित करने लगे. पति ने धमकी भी दी कि दहेज नहीं मिला, तो वह दूसरा निकाह कर लेगा. इस पर नाजिया ने असमर्थता जतायी. पति हकीम खान ने 24 सितंबर 2021 को दूसरा निकाह कर लिया और आठ नवंबर को मोबाइल पर ही तलाक दे दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra