tallah bridge latest news: कोलकाता के सबसे पुराने ब्रिज में शुमार टाला ब्रिज को फिर से नये कलेवर में खोलने की तैयारी हो रही है. वहीं, दुर्गा पूजा में ही चितपुर ब्रिज की बदहाल स्थिति को देखते हुए इसे तोड़कर फिर से नया पुल बनाने की योजना है. देखें कैसा बना है टाला ब्रिज…
कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में स्थानीय पार्षद सुमन सिंह, बोरो एक के चेयरमैन तरुण साहा, काशीपुर-बेलगछिया के विधायक अतीन घोष व मेयर फिरहाद हकीम के साथ पुल निर्माण से जुड़े इंजीनियर और विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई.
बैठक में पार्षद सुमन सिंह ने टाला ब्रिज के नये नक्शे को लेकर फिर से सवाल खड़ा करते हुए पुराने नक्शे से पुल के बीचोबीच कट लेन बनाने की मांग की, ताकि घोष बगान लेन, चितपुर व काशीपुर की सघन आबादी को इसका लाभ मिल सके.
इसके साथ ही चितपुर ब्रिज के नीचे गुजर बसर कर रहे हजारों लोगों को पुल निर्माण के समय कैसे स्थानांतरित किया जाये, बैठक में इस पर भी विचार किया गया. इस बात पर विचार हुआ कि जो लोग फिलहाल पुल के नीचे रह रहे हैं, उन्हें रेलवे की खाली पड़ी जमीन में बसाया जायेगा.
इसके एवज में रेल को किराया दिया जायेगा और पुल के निर्माण के बाद जो निवासी रहे हैं, उनको वापस पुल के नीचे बसा दिया जायेगा. स्थानीय पार्षद व विधायक ने टाला ब्रिज का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया.