14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बगान के मालिक ने किया कमाल, दिवाली में कर्मचारियों को Royal Enfield किया गिफ्ट

दिवाली पर बोनस के तौर रॉयल एनफील्ड गिफ्ट करने वाले चाय बगान के मालिक 42 साल के पी शिवकुमार तमिलनाडु के तिरुपुर के वनजिपलायम के रहने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पी शिवकुमार के पास करीब 190 एकड़ में चाय बगान है.

कोयंबटूर : इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. इससे पहले देश की प्राइवेट और सरकारी कंपनियों की ओर से अपने-अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर हजारों रुपये दिए जा रहे हैं. रेलवे ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करके गिफ्ट दिया है. लेकिन, तमिलनाडु के कोटागिरी के एक चाय बगान के मालिक ने इस दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर नकदी भुगतान करने के बजाय 2 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल गिफ्ट में दिया है. इसके अलावा, उन्होंने अपने कुछ कर्मचारियों को एलसीडी टीवी और नकदी का उपहार देकर भी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. इसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग चाय बगान के मालिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

627 कर्मचारी करते हैं काम

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली पर बोनस के तौर रॉयल एनफील्ड गिफ्ट करने वाले चाय बगान के मालिक 42 साल के पी शिवकुमार तमिलनाडु के तिरुपुर के वनजिपलायम के रहने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पी शिवकुमार के पास करीब 190 एकड़ में चाय बगान है. कोटागिरी में उनके पास करीब 315 एकड़ की संपत्ति है. इतने बड़े रकबे में से वे 190 एकड़ पर चाय की खेती करते हैं. इसके अलावा, इसके कुछ हिस्से पर सब्जी और फूलों का बगीचा भी है. इन तीनों बगानों में करीब 627 कर्मचारी पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं.

कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा मानते हैं शिवकुमार

इसके अलावा, पी शिवकुमार अपने पिता की कपड़ा बनाने वाली कंपनियों का प्रबंधन भी संभालते हैं. वह अपनी पत्नी धरन्या और बेटे धनवंत (13) के साथ रहते हैं. सूत्रों की मानें, तो शिवकुमार ने 60 एकड़ जमीन से चाय की खेती के कारोबार की शुरुआत की थी. वे खुद के विकास में अपने कर्मचारियों के योगदान को अहम मानते हैं. उन्हें वे अपने परिवार का हिस्सा समझते हैं. वे पिछले पांच साल से दिवाली के मौके पर अपने सभी कर्मचारियों को बोनस के तौर पर उपहार में घरेलू उपकरण और नकदी देते आ रहे हैं.

Also Read: आनंद महिंद्रा अपनी इस Electric SUV पर गरीबों को दे रहे 3.5 लाख तक की छूट का तोहफा, चूके तो हाथ मलते रह जाएंगे

15 कर्मचारियों को बोनस गिफ्ट में रॉयल एनफील्ड

मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो इस साल उन्होंने अपने 15 कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ्ट देने के लिए 2-2 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदी. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने जिन 15 कर्मचारियों को महंगी मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी है, उनमें कंपनी मैनेजर, सुपरवाइजर, स्टोरकीपर, कैशियर, फील्ड स्टाफ और ड्राइवर आदि शामिल है. सबसे बड़ी बात यह है कि पी शिवकुमार ने अपने कर्मचारियों को उनकी नई बाइक की चाबियां सौंपने के बाद उनके साथ घूमने भी गए. उपहार में रॉयल एनफील्ड पाने वाले कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मालिक ने उनकी पसंद के अनुसार लगभग 15 रॉयल एनफील्ड बाइक उपहार में दी. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह किसी सपने से कम नहीं है. हम उनके काम और टीम वर्क से धन्य हैं, जो हमने किया है.

Also Read: Maruti की कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट, सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट

कर्मचारियों को गिफ्ट में एलसीडी टीवी और 18 फीसदी बोनस

चाय बगान के मालिक पी शिवकुमार ने कहा कि मैंने अपने 15 कर्मचारियों को रॉयल एनफील्ड गिफ्ट तो किया ही है. इसके साथ ही, कंपनी के अन्य कर्मचारियों को एलसीडी टीवी के साथ 18 फीसदी बोनस दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने चाय बगान के पास नेदुगुला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में दो अंग्रेजी शिक्षकों को भी नियुक्त किया है. पिछले तीन साल से वे उन्हें वेतन दे रहे हैं. कभी यह स्कूल बंद होने के कगार पर था, लेकिन अभी इसमें करीब 320 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से करीब 80 बच्चे उनके बगान में काम करने वाले कर्मचारियों के हैं. इसके अलावा, शिवकुमार एक फार्मेसी भी चलाते हैं, जहां उनके कर्मचारियों को फ्री में दवा मुहैया कराई जाती है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें