चंदवा में किया गया टानाभगत गौरव स्मृति मेला महोत्सव का आयोजन, आजसू नेता देवशरण भगत समेत कई लोग थे शामिल

टानाभगत गौरव स्मृति मेला समारोह की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो व अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व स्मारक स्थल पर विधि पूर्वक कलश, पूजन, ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान से किया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 12:41 AM
an image

मैक्लुस्कीगंज से सटे चंदवा के निंद्रा कारीटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी टानाभगत स्मारक स्मृति समिति के द्वारा नौ स्वतंत्रता सेनानी टानाभगत गौरव स्मृति मेला महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवख्ता डॉ देवशरण भगत, विशिष्ट अतिथि लातेहार विधान सभा के पूर्व विधायक प्रकाश राम, भाजपा नेत्री नीलम देवी, डुमारो मुखिया सुनीता खलखो (जर्मनी पार्लियामेंट में रहते हैं लातेहार निवासी) अमित कुमार, आजसू नेता राजकुमार गुप्ता,

पवन पांडेय, राजा दुबे उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो व अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व स्मारक स्थल पर विधि पूर्वक कलश, पूजन, ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान से किया गया. अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि अहिंसा के पुजारी बापू के साथ कदम पर कदम मिलाकर चलने वाले टानाभगत समुदाय की ऐतिहासिक क्रांतिभरी दास्तान अतुलनीय है.

अतिथियों ने कहा कि लातेहार जिले का चंदवा के डूमारो पंचायत ( इसी पंचायत से नौ स्वतंत्रता सेनानी, एक ही टानाभगत समुदाय के थे) की धरती भी गौरवान्वित है. स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो द्वारा स्मृति विशेष में मेला जैसे समारोह का आयोजन होना गौरव की बात तो है ही, साथ ही साथ ऐतिहासिक परंपरा व संस्कृति आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगी.

समारोह में यह भी कहा गया कि टानाभगतों में देश के प्रति समर्पण की भावना अनुकरणीय है. सेनानियों के आदर्शों व सादगी से जीवन व्यतीत करते हुए साक्षर होकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर किया गया.

समारोह में उपस्थित अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात मुखदेव गोप ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम की अध्यक्षता रंका टाना भगत, मंच संचालन सुशील तिवारी एव धन्यवाद ज्ञापन सुनीता खलखो ने किया. महोत्सव में सांस्कृतिक नृत्य मंडली द्वारा पारंपरिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.

समारोह में ये लोग भी थे शामिल

समारोह में रोहित यादव, रमेश टानाभगत, ईश्वर, रामचरित्र, शिवशंकर टानाभगत, एतवा टानाभगत, सुरेश टानाभगत, रंथि टानाभगत, बुधनी टानाभगत, राजो टानाभगत, अनिता टानाभगत सहित अन्य लोग भी शामिल थे.

Exit mobile version