13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाना भगतों ने लातेहार डीसी ऑफिस का घंटों किया घेराव, प्रशासन पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

jharkhand news: अपने हक-अधिकार की मांग को लेकर लातेहार के टाना भगत डीसी ऑफिस का घंटों घेराव किया. इस दौरान डीसी ऑफिस के मुख्य द्वार पर ताला लगाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने समझाते हुए ऐसा करने से मना किया. टाना भगतों ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

Jharkhand news: अपने हक एवं अधिकार को लेकर लातेहार जिला के टाना भगतों ने गुरुवार को डीसी ऑफिस का घंटों घेराव किया. इस दौरान नाराज टाना भगत जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर विरोध जता रहे थे. नाराज टाना भगतों ने डीसी ऑफिस के मुख्य द्वार पर ताला लगाना चाहा. इस दौरान अधिकारी नाराज टाना भगतों को समझाते दिखे.

Undefined
टाना भगतों ने लातेहार डीसी ऑफिस का घंटों किया घेराव, प्रशासन पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप 2

गुरुवार को लातेहार जिला के टाना भगत डीसी ऑफिस के पास इकट्ठा होने लगे. टाना भगत समाहरणालय भवन की सीढ़ियों से होते हुए डीसी ऑफिस के बाहर पहुंच गये. इस दौरान जिला प्रशासन समेत डीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोर-जोर से घंटी बजाकर अपना विरोध जता रहे थे.

इस दौरान लगभग दो घंटे तक समाहरणालय में टाना भगतों ने डीसी ऑफिस को घेरे रखा. वहीं, कुछ टाना भगतों ने डीसी ऑफिस के मुख्य द्वार पर ताला लगाने की कोशिश भी की, लेकिन समाहरणालय कर्मी एवं अवर पुलिस निरीक्षक के प्रयास ने उन्हें विफल कर दिया.

समाहरणालय में टाना भगतों के डीसी ऑफिस को घेरने की सूचना मिलने पर कार्यपालक दंडाधिकारी मनोहर मरांडी यहां पहुंचे. समाहरणालय परिसर पहुंच कर उन्होंने टाना भगतों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन टाना भगत कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद अंचलाधिकारी रूद्रप्रताप एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा डीसी ऑफिस पहुंचे और टाना भगतों से बात की. लेकिन, टाना भगत अपने हक एवं अधिकार के लिए समझौता करने को कतई तैयार नहीं दिखे. लगभग एक घंटा के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और टाना भगतों को काफी समझाया.

टाना भगत प्राधिकार के अध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत और सचिव बहादुर टाना भगत ने कहा कि पिछले एक साल से जिला प्रशासन उनलोगों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है. सरकार द्वारा दी जानेवाली सभी सुविधाएं देने की बात करते रहे, लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया है.

उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले बैठक में निर्णय लिया गया था कि टाना भगतों को ट्रैक्टर दिया जायेगा, लेकिन वह भी आज तक उन्हें नहीं मिल पाया. इस पर डीटीओ श्री सिंह ने टाना भगतों को काफी समझाया और कहा कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण आपलोगों को ट्रैक्टर नहीं मिल पाया है. लेकिन, अब वह समस्या दूर कर ली गयी है. डीटीओ के इस आश्वासन के बाद भी टाना भगत डीसी ऑफिस से नहीं हटे. बाद में डीटीओ श्री सिंह के शुक्रवार को उन्हें ट्रैक्टर देने का आश्वान दिये जाने पर टाना भगतों ने अपना प्रदर्शन वापस लिया.

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें