आगरा टूंडला हाईवे पर पलटा सीरा भरा टैंकर, फिसलने लगे अन्य वाहन, ड्राइवर और कंडक्टर अस्पताल में भर्ती
आगरा में रविवार सुबह तड़के करीब 4:45 बजे सोनीपत से कोलकाता जा रहा एक टैंकर आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के मंडी समिति के सामने हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में भरा हुआ सीरा हाईवे पर फैल गया और दुर्घटना की वजह से टैंकर में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए.
Agra : रविवार सुबह तड़के करीब 4:45 बजे सोनीपत से कोलकाता जा रहा एक टैंकर आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के मंडी समिति के सामने हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में भरा हुआ सीरा हाईवे पर फैल गया और दुर्घटना की वजह से टैंकर में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए. कंडक्टर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग के कर्मचारियों की मदद से पानी डालकर हाईवे से सीरा साफ किया. वहीं टैंकर को किनारे कर यातायात को सुचारू किया जा रहा है.
ट्रक में भरा सीरा पूरे हाईवे पर फैला
रविवार सुबह करीब 4:45 बजे श्री बालाजी कैरियर पंजाबी बाग दिल्ली का टैंकर संख्या आरजे 09 डीबी 5507 सोनीपत से गुड़ का सीरा लेकर कोलकाता के लिए जा रहा था. इस दौरान मंडी समिति के सामने हाईवे पर आगे चल रही टाटा 407 ने अचानक से ब्रेक लिए ऐसे में पीछे से आ रहा टैंकर उससे टकरा गया और अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित होकर टैंकर डिवाइडर के बीच में खड़े यूनीपोल से टकरा गया और हाईवे पर पलट गया. इससे ट्रक में भरा हुआ सीरा पूरे हाईवे पर फैल गया और सर्विस रोड तक पहुंच गया. हाईवे पर सीरा फैलने की वजह से सड़क पर फिसलन शुरू हो गई. जिससे वहां से निकलने वाले वाहन भी फिसल कर अनियंत्रित होने लगे.
ड्राइवर और कंडक्टर निजी अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची चौकी मंडी समिति पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी जिसके बाद फायर विभाग के कर्मियों ने पानी डालकर सड़क को साफ किया बताया जा रहा है. वहीं इस ट्रक को ड्राइवर मनोज चला रहा था और उसमें कंडक्टर अमित भी मौजूद था. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते ड्राइवर को हल्की और कंडक्टर अमित को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर फतेहपुर जिले के बिंदगि क्षेत्र के रहने वाले हैं. कंडक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पुलिस ने सर्विस रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी है जिससे कोई भी वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त ना हो. क्रेन बुलाकर टैंकर को किनारे किया जा रहा है.