तनुश्री दत्ता ने ‘बॉलीवुड माफिया’ पर निकाली भड़ास, बोलीं- कान खोलकर सुन लो, मैं सुसाइड नहीं करूंगी…

तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मुझे परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है. कृपया कोई कुछ करे !! पहले यह था कि पिछले एक साल में मेरे बॉलीवुड के काम को तोड़ दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 6:22 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने लोगों द्वारा उन्हें टारगेट किए जाने को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट साझा किया है. उन्होंने इसमें ‘बॉलीवुड माफिया, राजनीतिक सर्किट और राष्ट्र-विरोधी तत्वों’ के कारण उन्हें होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया है.

मुझे परेशान किया जा रहा है

तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मुझे परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है. कृपया कोई कुछ करे !! पहले यह था कि पिछले एक साल में मेरे बॉलीवुड के काम को तोड़ दिया गया था, फिर मेरे पीने के पानी को दवाओं और स्टेरॉयड के साथ मिलाने के लिए एक नौकरानी लगाई गई, जिससे कई प्रकार की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हुईं, फिर जब मैं मई में उज्जैन गई तो मेरे दो बार मेरी गाड़ी के ब्रेक फेल कर दिये गये और मेरा एक्सीडेंट हुआ.’


मैं आत्महत्या नहीं करने जा रही हूं

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं मरते मरते बची और सामान्य जीवन और काम को फिर से शुरू करने के लिए 40 दिनों बाद मुंबई लौटी. अब मेरे फ्लैट के बाहर मेरे भवन में अजीबोगरीब घिनौना सामान है. कान खोलकर सुन लो सब लोग के लिए आत्महत्या नहीं करने जा रही हूं!! न ही मैं कहीं जा रही हूं. मैं यहाँ रहने और अपने करियर को पहले से कहीं अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए हूँ!’

इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

तनुश्री दत्ता ने लिखा, ‘बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट (जिसका अभी भी यहां प्रभाव है) और नापाक राष्ट्रविरोधी आपराधिक तत्व आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि जिन #metoo अपराधियों और एनजीओ का मैंने खुलासा किया है, वे इस सब के पीछे हैं क्योंकि मुझे इस तरह निशाना बनाया और परेशान किया जाएगा?? आप सभी पर शर्म आती है!’

लड़कियों को परेशान किया जा सकता है

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझे खारिज करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं लंबे समय से इंस्टा पर अपडेट पोस्ट कर रही हूं. यह गंभीर मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न है. यह ऐसी कौन सी जगह है जहां अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए युवा लड़के और लड़कियों को परेशान किया जा सकता है और मार डाला जा सकता है ?? मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन स्थापित हो और केंद्र सरकार जमीनी स्तर के मामलों पर भी पूर्ण नियंत्रण रखे. यहां चीजें वास्तव में हाथ से निकल रही हैं. मेरे जैसे नियमित लोग पीड़ित हैं. आज मैं हूं, कल तुम भी हो सकते हो.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से पहली बार किया था जैकलिन फर्नांडिस को कॉल, हेयरड्रेसर ने की थी मदद
इस शहर में अब कोई कानून-व्यवस्था नहीं

उन्होंने आगे कहा,’ मुझे लगता है कि मैंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ विषयों पर चर्चा करने से कुछ लोगों को गलत तरीके से परेशान किया है. अगर मेरे जैसा कोई व्यक्ति जो सामान से जुड़ा भी नहीं है, उसे इस तरह निशाना बनाया जा रहा है. इन सब के बावजूद मैं अपनी आध्यात्मिक साधना को और गहरा करूँगी और अपनी आत्मा को और मजबूत करूँगी. मैं नए व्यवसाय / काम के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं और जीवन में नए सिरे से शुरुआत करना चाहती हूं. इस शहर में अब कोई कानून-व्यवस्था नहीं! कलाकारों और अविवाहितों के लिए हमेशा एक सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. हे कृष्ण! भाई मेरी मदद करो.’

Next Article

Exit mobile version