17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सात करोड़ के सीएचसी भवन में अबतक चालू नहीं हुआ नल जल योजना

27 नवंबर, 2008 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही, पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं सांसद चंद्रशेखर दुबे ने संयुक्त रूप से 100 बेड के इस अस्पताल का शिलान्यास किया था.

धनबाद : निरसा-जामताड़ा रोड पर पांड्रा मोड़ के पास लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से बने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) सह रेफरल अस्पताल को चालू होने के लिए हर घर नल-जल योजना का इंतजार है. यहां सीएचसी के लिए बने नए भवन तक पानी पहुंचने पर ही इसका इस्तेमाल शुरू हो सकता है. कारण जिस जमीन पर सीएचसी भवन बना है, वहां पानी उपलब्ध नहीं है. ना ही भवन निर्माण से पूर्व यहां पानी की उपलब्धता की जांच की गयी थी. यहां बोरिंग आदि से पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में भवन के बने कई साल बीतने के बाद भी पानी नहीं मिलने से सीएचसी को शुरू नहीं किया जा रहा है. इलाके में हर घर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति पाइपलाइन बिछायी जा सकती है.

निरसा के जर्जर सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने की है योजना

वर्तमान में निरसा एनएच पर सीएचसी संचालित है. इसका भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है. वहीं एनएच पर आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए निरसा के पांड्रा में सीएचसी सह रेफरल अस्पताल के लिए नए भवन का निर्माण किया गया है.

नये सीएचसी भवन को 12 साल से उद्घाटन का इंतजार

पांड्रा मोड़ में बने एक सौ बेड के सीएचसी सह रेफरल अस्पताल भवन 12 वर्षों से उद्घाटन के इंतजार में है. स्थिति यह है कि भवन कई स्थानों पर टूटने-फुटने भी लगा है. लगभग 16 वर्ष पूर्व 27 नवंबर, 2008 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही, पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं सांसद चंद्रशेखर दुबे ने संयुक्त रूप से 100 बेड के इस अस्पताल का शिलान्यास किया था. करीब सात करोड़ की लागत से बने इस भवन का निर्माण वर्ष 2012 में पूरा हुआ था.

50 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ

इस अस्पताल के चालू होने से पांड्रा पूरब, पांडरा पश्चिम, भागाबांध, रांगामाटी, ऊबचूड़िया, मदनडीह, सोनबाद पंचायत में रहने वाले करीब 50 हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

इस भवन में शुरू होना है जिले का पहला ट्रॉमा सेंटर

पांड्रा में सीएचसी सह रेफरल अस्पताल के लिए बने नए भवन में ही जिले का पहला ट्रॉमा सेंटर शुरू करने की योजना है. अस्पताल के नहीं चालू होने से ट्रॉमा सेंटर का काम भी लटक गया है. बता दें कि ट्रॉमा सेंटर शुरू करने के लिए मशीनों व एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस की खरीदारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

क्या कहते हैं सीएस

पांड्रा में बने सीएचसी सह रेफरल अस्पताल के भवन को शुरू करने में पानी बाधक बन रहा है. ऐसे में इलाके में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन के पहुंचने का इंतजार है. पानी मिलने के बाद ही निरसा सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट किया जायेगा.

डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सीएस

Also Read: धनबाद में हेमंत सोरेन के करीबी के यहां GST का छापा, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें