पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिला में अलकतरा का ड्रम फटने से 8 लोग झुलस गये हैं. घायलों में 6 बच्चे हैं, जिसमें 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. महेशपुर थाना क्षेत्र के बासकेंद्री गांव में अलकतरा गर्म करने के दौरान यह हादसा हुआ. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पता चला है कि बासकेंद्री गांव में हादसा उस वक्त हुआ, जब सड़क निर्माण के बाद गांव के दो लोग अपने घर के सामने ब्रेकर बनाने के लिए ड्रम में अलकतरा गर्म कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने ड्रम में ठंडा पानी डाल दिया. ठंडा पानी डालने के बाद ड्रम फट गया और कई लोग गर्म अलकतरा से जल गये.
कुल 8 लोग घयाल हुए हैं, जिसमें 6 बच्चे थे. ये सभी लोग उसी जगह पर मौजूद थे. बच्चे खेल रहे थे. जैसे ही विस्फोट हुआ, वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि 3 बच्चों की हालत गंभीर है.
Also Read: झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गा की झारखंड में नहीं है डिमांड, चिकन के शौकीनों को नहीं भाता इसका स्वाद
घायलों के नाम अनिता मुर्मू (4), सूरज साह (6), मुनिता मुर्मू (8), मनोज मुर्मू (9), रतन साह (13), कंचन साह (13), राजकुमार साह (30) और नंदलाल मुर्मू (28) हैं. गंभीर रूप से घायल मनोज मुर्मू, मुनिता मुर्मू और कंचन साह को प्राथमिक उपचार के बाद दुमका के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया गया कि जैसे ही ड्रम फटा, अलकतरा उड़कर आसपास खेल रहे बच्चों के शरीर पर चिपक गया. जलन से छटपटा रहे बच्चों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
Posted By : Mithilesh Jha