गिरिडीह में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ टास्क फोर्स की टीम ने मारा छापा, 3 ट्रैक्टर जब्त

अहले सुबह टास्क फोर्स की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी पहुंची, जहां उसरी नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव करते हुए 3 ट्रैक्टर को जब्त किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 11:30 AM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह के उसरी नदी से बड़े पैमाने पर हो रही बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने आज सुबह छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व एसडीएम विशालदीप खलखो कर रहे थे. अहले सुबह टास्क फोर्स की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी पहुंची, जहां उसरी नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव करते हुए 3 ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि जैसे ही टीम पहुंची आस-पास मौजूद अन्य बालू माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर मौके पर से फरार हो गए.

वंही पूरे जिले में इस छापेमारी की सूचना फैल गई और देखते ही देखते तमाम घाटों पर अवैध रूप से बालू का उठाव करने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर को हटा लिया गया. हालांकि बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाना ले जाया गया. इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलखो ने बताया कि उसरी नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किये जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके खिलाफ टास्क फोर्स की टीम ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की है.

उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों के खिलाफ टास्क फोर्स की टीम के द्वारा कार्रवाई लगातार की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएमओ सतीश नायक, सीओ रवि भूषण, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में तेजी से बढ़ रहा हृदय और डायबिटीज रोगी, हेल्थ ऑफ द नेशन स्टेट की रिपोर्ट में चौंकाने वाला आंकड़ा

Exit mobile version