Baleno CNG खरीदें या फिर TATA की ये धांसू कार! प्राइस 80,000 रुपये कम और ‘लोहा’ अधिक

भारत के बाजार में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का सीधा मुकाबला मारुति के बलेनो सीएनजी से है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी की कीमत 7.55 लाख रुपये है, जबकि मारुति बलेनो जेटा सीएनजी की प्राइस 9.28 लाख है.

By KumarVishwat Sen | October 21, 2023 1:46 PM

नई दिल्ली : भारत के कार बाजार में सीएनजी कारों को पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, आज से कुछ साल पहले सीएनजी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा था, लेकिन अब टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई कंपनियों ने सीएनजी कारों को बनाना शुरू कर दिया है. बाजार में मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक सीएनजी कार बलेनो को बेच रही है. यह भारत के बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली सीएनजी कार है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स की सीएनजी कार अल्ट्रोज भी आ गई है, जो हर मामले में बलेनो से चार कदम आगे ही है. इतना ही नहीं, टाटा मोटर्स ने इस कार की कीमत मारुति की बलेनो से करीब 80,000 रुपये कम ही रखा है. साथ में, इसमें एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं, वो अलग से. आइए, जानते हैं मारुति बलेनो को टक्कर देने वाली टाटा अल्ट्रोज के बारे में…

टाटा अल्ट्रोज की कीमत और इंजन

भारत के बाजार में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का सीधा मुकाबला मारुति के बलेनो सीएनजी से है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी की कीमत 7.55 लाख रुपये है, जबकि मारुति बलेनो जेटा सीएनजी की प्राइस 9.28 लाख है. इंजन की बात करें, तो टाटा अल्ट्रोज में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1199 सीसी इंजन दिया गया है. यह 1199 सीस इंजन 72.41 बीएचपी पर 6000 आरपीएम की पावर और 3300 आरपीएम पर 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, मारुति बलेनो सीएनजी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1197 सीसी इंजन दिया गया है. यह 1197 सीसी इंजन 76.43 बीएचपी पर 6000 आरपीएम की पावर और 98.5 एनएम पर 4300 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है.

टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी में कलर ऑप्शन

टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज सीएनजी कार में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट और आर्केड ग्रे कलर का ऑप्शन दिया गया है. वहीं, मारुति बलेनो सीएनजी सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ल्यूक्स बेज, स्प्लेन्डिड सिल्वर, ग्रांड्योर ग्रे और ऑप्युलेंट रेड कलर शामिल हैं.

दूसरी सीएनजी कारों की कीमत

अब अगर हम भारत में बिकने वाली सीएनजी कारों की कीमतों की बात करें, तो टाटा पंच एडवेंचर सीएनजी पर भी गौर कर सकते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 7.85 लाख है. वहीं, मारुति बलेनो डेल्टा सीएनजी की कीमत 8.35 लाख रुपये है और टाटा नेक्सन स्मार्ट की प्राइस 8.10 लाख है.

Also Read: हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस

सीएनजी स्पेक्स और फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी 5 सीटर सीएनजी कार है. अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी के प्रमुख फीचर्स में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर टचस्क्रीन ऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, फ्रंटफॉग लाइट्स, रियर पावर लाइट्स और विंडो रियर शामिल हैं. वहीं, मारुति बलेनो सीएनजी फाइव सीटर कार है. इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन ऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स – फ्रंटपावर, विंडो रियरपावर और विंडो फ्रंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: टाटा नेक्सन से अधिक माइलेज देती है 7 सीटर यह कार, 8 लाख के बजट में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट

Next Article

Exit mobile version