Tata की माइक्रो ईवी एसयूवी कार हो गई अनवील, सिट्रोएन ईसी3 की बढ़ी खलबली

टाटा पंच ईवी पांच वेरिएंट्स में आ सकती है, जिसमें स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस शामिल हैं. इस कार को पांच कलर शेड में लॉन्च किया जा सकता है.

By KumarVishwat Sen | January 6, 2024 7:40 AM

Tata Punch EV Booking Open: टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी पंच ईवी से 5 जनवरी 2024 को पर्दा उठ गया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इसकी बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. इस कार का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. इसे इसी जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि बाजार में आने के बाद एक्स-शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस करीब 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से होगा. वैसे, ये इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी से काफी किफायती होगी. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

टाटा पंच ईवी के वेरिएंट्स और कलर

टाटा पंच ईवी पांच वेरिएंट्स में आ सकती है, जिसमें स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस शामिल हैं. इस कार को पांच कलर शेड में लॉन्च किया जा सकता है. इसे ब्लैक रूफ के साथ प्रीस्टिन व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ सीवीड, ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे, ब्लैक रूफ के साथ फीयरलेस रेड, और ब्लैक रूफ के साथ एम्पावर्ड ऑक्साइड में बुक कराया जा सकता है. यह 5 सीटर होगी, जिसमें पांच लोग बैठ सकेंगे.

Also Read: बिहार में पकड़ुआ विवाह का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

टाटा पंच ईवी में बैटरी पैक और रेंज

टाटा पंच ईवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी. इसमें टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ब्रेकिंग रिजनरेशन मोड दिए जा सकते हैं.

Also Read: कौन है शाहजहां शेख, जिसके ठिकानों पर छापा मारना ईडी अधिकारियों को पड़ गया महंगा

टाटा पंच ईवी के फीचर्स

टाटा पंच ईवी की फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर शामिल होगा. इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन भी मिलेंगे. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे. बाजार में इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा. यह गाड़ी एमजी कॉमेट ईवी और टियागो ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगी. वहीं नेक्सन ईवी से ज्यादा सस्ती कार होगी.

Also Read: दिल्ली सरकार के अस्पताल में घटिया दवाइयों की आपूर्ति के मामले की होगी सीबीआई जांच, ‘आप’ ने कहा- स्वागत है

Next Article

Exit mobile version