Tata Tigor December 2023 Discount: साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में भारत में कार बेचने वाली कंपनियां ग्राहकों को अपनी-अपनी कारों के मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इस छूट वाले महीने में सस्ती कार खरीदने का बेहतरीन मौका है. इन्हीं कार कंपनियों में टाटा मोटर्स अभी हाल ही में लॉन्च की गई टाटा टिगोर ईवी कार पर करीब 1 लाख रुपये तक की भारी छूट देने की पेशकश कर रही है. आइए, जानते हैं इस कार पर मिलने वाली छूट और इसकी खासियत के बारे में…
टाटा टिगोर ईवी 1 लाख रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स की ओर से टाटा टिगोर ईवी कार पर 50,000 रुपये की नकदी छूट दी जा रही है. इसके अलावा, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है. वहीं, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 10,000 रुपये कॉरपोरेट छूट दे रही है. कुल मिलाकर कंपनी इस कार पर 1.1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
टाटा टिगोर ईवी की प्राइस
टाटा टिगोर ईवी कार को अभी हाल ही में नया अपडेट मिला है. इसमें नए वेरिएंट, नए कलर ऑप्शन और कुछ नए फीचर्स शामिल हुए हैं. एक्स-शोरूम में टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.75 लाख रुपये तक जाती है. यह कार कुल चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स शामिल है.
टाटा टिगोर ईवी की बैटरी और रेंज
टाटा टिगोर ईवी कार में नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी दी गई है. टिगोर इलेक्ट्रिक में 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 75पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है.
Also Read: Maruti की Brezza और Baleno के सामने दहाड़ रहीं Tata की ये कारें! जानें किसने किसको दी पटखनी
टाटा टिगोर ईवी की बैटरी चार्जिंग
टाटा टिगोर ईवी की बैटरी को स्टैंडर्ड वॉल चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 8.5 घंटा लगते हैं. वहीं, 25केडब्ल्यूएच डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 60 मिनट में चाज हो जाती है. इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर है.
Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी की हवा खराब
टाटा टिगोर ईवी में फीचर्स
टिगोर ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो हेडलाइट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Also Read: T20 World Cup के 1 मैच के 1 ओवर में 6 छक्का जड़ने वाले इस क्रिकेटर के पास है 4 BMW समेत 8 कार
टाटा टिगोर ईवी में सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए टाटा टिगोर ईवी में ईबीडी के साथ एबीएएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), टायर प्रेशर रिपेयर किट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और हिल असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में इस कार के मुकाबले में फिलहाल कोई नहीं है, लेकिन इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन सी3 ईवी से प्रीमियम ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है.
Also Read: Tata Nexon और मारुति ब्रेजा का खात्मा करने आ गई नई दुश्मन! 20km से अधिक देगी माइलेज