18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कर्व के डिजाइन का हुआ पेटेंट, धांसू लुक और फीचर्स क्रेटा-सेल्टोस को देगी मात

टाटा मोटर्स ने आने वाली जिस कर्व ईवी कार के डिजाइन को पेटेंट कराया है, वह टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई है. इसके स्पाई शॉट्स के आधार पर इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ-साथ कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है.

Tata Curvv SUV: भारत में एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ग्राहकों की पसंद के अनुसार, देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां भारत के कार बाजार में एक से बढ़कर एक मॉडल उतार रही हैं. खबर है कि देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स नई एसयूवी कार टाटा कर्व पर काफी समय से काम कर रही है. उसने इस कार का टेस्ट भी शुरू कर दिया है. टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार स्पॉट भी किया गया है. अब कंपनी ने इस कार के डिजाइन को पेटेंट कराया है. टाटा मोटर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह सबसे पहले पेट्रोल-डीजल से चलने वाली आईसीई इंजन मॉडल को बाजार में लॉन्च करेगी. इसके बाद वह इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. बाजार में आने के टाटा की इस नई कार का हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

टाटा कर्व के मुकाबले में होडा क्रेटा फेसलिफ्ट
Undefined
टाटा कर्व के डिजाइन का हुआ पेटेंट, धांसू लुक और फीचर्स क्रेटा-सेल्टोस को देगी मात 3

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अभी हाल ही में अपने पॉपुलर मॉडल क्रेटा के फेसलिफ्ट वेरिएंट को बाजार में उतार दिया है. भारत के एक्स-शोरूम में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये है. यह कार कुल सात वेरिएंट में आती है, जिनमें ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल हैं. इसके अलावा यह छह मोनोटो और एक ड्युअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके कलर में रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फिएरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल है. इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें, तो इस एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), ड्यूल-जोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं.

किआ सेल्टोस से भी है कड़ी टक्कर
Undefined
टाटा कर्व के डिजाइन का हुआ पेटेंट, धांसू लुक और फीचर्स क्रेटा-सेल्टोस को देगी मात 4

हुंडई की ही सहयोगी कंपनी किआ मोटर्स की एसयूवी कार सेल्टोस है. यह एक बार फिर से डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन के साथ पेश की गई है. भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.30 लाख रुपये तक जाती है. यह कार तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है. टेक लाइन के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट्स मिलते हैं. वहीं, इसके जीटी लाइन में दो वेरिएंट जीटीएक्स प्लस (एस) और जीटीएक्स प्लस आते हैं. एक्स-लाइन वेरिएंट का फेस्टिव सीजन के मौके पर अफोर्डेबल एक्स-लाइन (एस) वेरिएंट लॉन्च किया गया है.

अपकमिंग टाटा कर्व के बारे में जानें

टाटा मोटर्स ने आने वाली जिस कर्व ईवी कार के डिजाइन को पेटेंट कराया है, वह टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई है. इसके स्पाई शॉट्स के आधार पर इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ-साथ कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है. एक अनुमान के अनुसार, बाजार में लॉन्च होने के बाद टाटा मोटर्स की ओर से इसकी शुरुआती कीमत करीब 10.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसे फाइव सीटर कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है. कंपनी इसे अप्रैल 2024 तक बाजार में लॉन्च कर सकती है.

Also Read: Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कीमत हीरो की बाइक से भी कम

टाटा कर्व का इंजन और ट्रांसमिशन

ऑटो सेक्टर की वेबसाइट कार देखो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 125पीएस की पावर और 225एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया जा सकता है.

Also Read: छोटे परिवार की मिनी फॉर्च्यूनर… माइलेज भरपूर और इंजन दमदार

टाटा कर्व के फीचर्स

टाटा कर्व एसयूवी कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली में मारुति कार का जलवा! खरीद पर 40 हजार की छूट

टाटा कर्व के सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला

रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा कर्व में सवारियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर सेफ्टी फीचर के तौर पर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फंक्शन भी देखने को मिल सकते हैं. बाजार में लॉन्च होने के बाद इस कार का हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से मुकाबला हो सकता है.

Also Read: बीच सड़क पर धू-धूकर कैसे जली वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार? जांच करेगी कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें