Tata की 5 गियर वाली इस SUV को हल्के में ले रहे थे लोग, दिवाली देख लोगों का बदला दिल और बन गई नंबर-1
टाटा मोटर्स की ओर से दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मौके पर अपने ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है. इस वजह से इस कार की खरीद करने पर ग्राहकों को तत्काल करीब 5,000 रुपये तक का फायदा हो रहा है.
Tata Nexon Sales October 2023 : भारत में एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की डिमांड दिन-प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही है. लोगों की डिमांड को देखते हुए अब कार बनाने वाली कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाकर बाजार में उतार रही हैं. इनके डिजाइन काफी आकर्षक होते हैं. खासकर, त्योहारी सीजन में कार निर्माता कंपनियों ने कई बेहतरीन एसयूवी को बाजार में उतारा है. इसी दौरान घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के अपडेटेड वर्जन को बाजार में लॉन्च किया. शुरुआत में तो फाइव गियर वाली इस कार को लोग हल्के में ले रहे थे, लेकिन दिवाली नजदीक आते ही लोगों का दिल बदला और उन्होंने इसे हाथोंहाथ उठा लिया. इसी का नतीजा है कि अभी हाल के दिनों में जब अक्टूबर 2023 में कारों की बिक्री की रिपोर्ट सामने आई, तो टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार नेक्सन टॉप सेलिंग कारों में नंबर-वन बन गई.
टाटा नेक्सन ने मारुति की टॉप सेलिंग ब्रेजा-बलेनो को पछाड़ा
मीडिया में आई एक रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 के दौरान नेक्सन की करीब 16,887 इकाइयों की बिक्री की. इससे पहले सितंबर 2023 में कंपनी ने कुल 15,325 इकाइयों की बिक्री की थी. भारतीय कार बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा से है. अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया ने ब्रेजा की करीब 16,050 इकाइयों की बिक्री की. नेक्सन ने न केवल अपनी प्रतिद्वंद्वी कार ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया, बल्कि मारुति की टॉप सेलिंग कार हैचबैक बलेनों को भी पछाड़ दिया. सितंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया ने बलेनो की करीब 16,594 इकाइयों को बेचा था.
दिवाली में नेक्सन की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर दे रही टाटा
आपको यह भी बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मौके पर अपने ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है. इस वजह से इस कार की खरीद करने पर ग्राहकों को तत्काल करीब 5,000 रुपये तक का फायदा हो रहा है. भारत के एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन की बेस मॉडल की कीमत करीब 8.10 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही, टाटा नेक्सन कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिनमें स्मार्ट, प्योर, फियरलैस और क्रिएटिव शामिल हैं.
टाटा नेक्सन एसयूवी का कलर ऑप्शन
इसके अलावा, टाटा नेक्सन कुल सात कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है. इनमें फियरलैस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, प्रिस्टाइन व्हाइट और कैलगरी व्हाइट शामिल हैं. यह फाइव सीटर कार है, जिसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं. कंपनी की ओर से इस एसयूवी कार में करीब 382 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लियरेंस 208 मिलीमीटर है.
टाटा नेक्सन का इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा नेक्सन एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) का ऑप्शन गया है. इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है.
Also Read: BH-Series Number: पुराने वाहनों पर भी लग सकता है बीएच सीरीज नंबरप्लेट, जानें क्या है प्रक्रिया?
टाटा नेक्सन के फीचर्स
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें सब-वूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और हार्मन इन्हेंस्ड ऑडियोवर्क्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार
टाटा नेक्सन के सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला
पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए टाटा नेक्सन एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, हिल असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, कार बाजार में इसके मुकाबले की बात करें, तो यह किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है.