फीचर्स में लैंड रोवर को भी मात दे रही TATA की ये कार, ‘टैंक’ से भी अधिक मजबूत है इसकी बॉडी
टाटा सफारी फेसलिफ्ट फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के मामले में लैंड रोवर को मात दे रही है, जबकि मजबूती के मामले में टैंक को पछाड़ रही है. यात्रियों की सुरक्षा के मामले में इस कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग भी सामने आ गई है.
नई दिल्ली : भारत में पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों को भी लॉन्च किया जा रहा है. वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक कारों के मॉडलों को पेश कर रही है. समय के साथ-साथ ये कंपनियां अपनी कारों में फीचर्स, डिजाइन और लुक को अपग्रेड करते हुए उसमें बदलाव कर रही हैं. इसी सिलसिले में अभी हाल के दिनों में कई फेसलिफ्ट कारों के मॉडलों को पेश किया गया है. जब हम फेसलिफ्ट कारों की बात कर रहे हैं और टाटा का नाम न लें, तो बेमानी सी लगती है. टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में नेक्सन, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर आदि मॉडलों के फेसलिफ्ट वेरिएंट को बाजार में उतारा है. लेकिन, हम यहां बात कर रहे हैं टाटा सफारी फेसलिफ्ट कार की.
किस प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही टाटा सफारी फेसलिफ्टटाटा सफारी फेसलिफ्ट फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के मामले में लैंड रोवर को मात दे रही है, जबकि मजबूती के मामले में टैंक को पछाड़ रही है. यात्रियों की सुरक्षा के मामले में इस कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग भी सामने आ गई है. टाटा मोटर्स अपनी इस नई फेसलिफ्ट कार को लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित ओएमईजीएआरसी प्लेटफॉर्म पर बना रही है. यह प्लेटफॉर्म अपने बेहतरीन क्वालिटी और मजबूती के लिए काफी लोकप्रिय है. इस कार को बनाने के लिए इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 आर्किटेक्चर का प्रयोग किया जा रहा है. इसी डिजाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा हैरियर में भी किया गया है. इसी प्लेटफॉर्म के वजह से नई सफारी एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाने में सफल हुई है.
सफारी फेसलिफ्ट कार टाटा मोटर्स के लाइनअप की प्रीमियम कार है. इस वजह से इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फीचर्स किसी और कार में दिखाई नहीं देते. टाटा मोटर्स ने इसमें 12.3-इंच के टचस्क्रीन के साथ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, हवादार फ्रंट और रियर (केवल 6-सीटर वर्जन में) सीटें, एयर प्यूरीफायर, मेमोरी के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है.
सफारी फेसलिफ्ट में सात एयरबैगपैसेंजर्स की सेफ्टी के लिहाज से सफारी फेसलिफ्ट में 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट भी दिया है जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कुल मिलकर देखें तो सफारी में सेफ्टी फीचर्स में कंपनी ने कोई कमी नहीं की है.
टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंजन Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियमटाटा सफारी फेसलिफ्ट पहले की तरह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है, जो 170 पीएस का पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का ऑप्शन मिलता है. नई सफारी को 2024 के आस पास 1.5 लीटर डीजल इंजन में भी लाने की योजना है. टाटा मोटर्स ने नई सफारी की शुरूआती कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Also Read: कारों के लिए पावरट्रेन क्यों है जरूरी, कब हुई थी इसकी शुरुआत