24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Tiago EV खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां चेक करें वेरिएंट वाइज प्राइस

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की करीब 69,153 इकाइयों की बिक्री की. हालांकि, कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की करीब 43,451 इकाइयां बेची थी.

Tata Tiago EV Price: भारत के वाहन बाजार में यात्री सवारियों की 5,50,883 इकाइयों की बिक्री के साथ ही टाटा मोटर्स दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की सूची में टॉप पर बनी हुई है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान कंपनी ने करीब 5,26,978 इकाइयों की बिक्री थी. इस लिहाज से देखा जाए, तो कंपनी ने चालू कलैंडर वर्ष के दौरान दिसंबर 2023 तक यात्री वाहनों की बिक्री में करीब 4.56 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. सबसे बड़ी बात यह है कि टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की करीब 69,153 इकाइयों की बिक्री की. हालांकि, कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की करीब 43,451 इकाइयां बेची थी. इस लिहाज से देखा जाए, तो कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री में करीब 62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इन आंकड़ों से यह साफ पता चलता है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों और खासकर टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन और कारों डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है. टाटा मोटर्स ने जनवरी से दिसंबर 2023 के बीच कई इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतारा है और कई कतार में हैं. लॉन्च होने वाली कारों में टाटा टियागो ईवी भी शामिल है. टाटा टियागो ईवी को टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने जैसे ही बुकिंग से डिलीवरी शुरू होने के बीच कंपनी ने इसकी करीब 19,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री कर ली थी. अब यदि आप टाटा टियागो ईवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए उसके वेरिएंट और उसकी वेरिएंट वाइज प्राइस के बारे में जानते हैं.

टाटा टियागो ईवी के वेरिएंट्स

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड लॉन्ग रेंज शामिल है. यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस (पीएमएस) इलेक्ट्रिक मोटर से पॉवर से लैस किया गया है. इसके साथ ही, इसमें 19.2 किलोवॉट और 24 किलोवॉट के दो बैटरी पैक दिए गए हैं.

टियागो ईवी एक्सई वेरिएंट्स

टियागो ईवी के एक्सई वेरिएंट में 45 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रैप-अराउंड टेललाइट्स, स्टील व्हील्स, बॉडी-कलर्ड बंपर, डुअल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लू एक्सेंट, हैलोजन हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओआरवीएम, तीन ड्राइविंग मोड्स, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीट दिए गए हैं. इस वैरिएंट में 19.2 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है. फुल चार्ज होने पर यह कार 250 किलोमीटर तक माइलेज दे सकती है.

Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन!

टाटा टियागो ईवी एक्सटी

टाटा टियागो एक्सटी में एक्सई वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिए गए हैं. इसमें बॉडी के कलर के डोर हैंडल, लॉकिंग फंक्शन फ्लिप-टाइप की, व्हील कवर के साथ स्टील के रिम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और बॉडी कलर्ड बी-पिलर्स दिया गया है. इस वैरिएंट में एक 24 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. फुल चार्ज होने पर यह 315 किलोमीटर का माइलेज देता है.

Also Read: वाह, क्या लगती जापानी गुड़िया है! ऑफ-रोडिंग कार के शौकीनों को बना रही पागल

टियागो ईवी एक्सजेड प्लस

टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस में एक्सई वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा 14-इंच के हाइपर स्टाइल अलॉय व्हील्स, एक ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक रियर-व्यू कैमरा, हाइट एडडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 4-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एक रियर वाइपर, रियर पावर आउटलेट, हेडलाइनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका पावरट्रेन एक्सटी मॉडल की ही तरह है.

Also Read: किलर लुक में आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार, Tesla को खदेड़कर लेगी दम

टियागो ईवी एक्सजेड प्लस टेक लग्जरी

टियागो ईवी एक्सजेड प्लस टेक लग्जरी कार टियागो ईवी का टॉप मॉडल है. इसमें एक्सजेड प्लस वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एक स्टार्ट और स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज बटन, ड्यूल टोन रूफ, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, इसमें दोनों पावरट्रेन के विकल्प दिए गए हैं.

Also Read: टोक्यो में ‘मुंह दिखाई’… भारत में इस Maruti कार का ‘जलवा’! जनवरी में ठाठ से दिखाएगी अपना नया रूप

टाटा टियागो ईवी एक्सटी वेरिएंट्स प्राइस

  • टाटा टियागो ईवी एक्सटी मिडियम रेंज : 8.69 लाख रुपये

  • टाटा टियागो ईवी एक्सटी मिडियम रेंज : 9.29 लाख रुपये

  • टाटा टियागो ईवी एक्सटी लॉन्ग रेंज : 10.24 लाख रुपये

  • टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज : 11.04 लाख रुपये

  • टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज फास्ट चार्जर : 11.54 लाख रुपये

  • टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस टेक लग्जरी लॉन्ग रेंज : 11.54 लाख रुपये

  • टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस टेक लग्जरी लॉन्ग रेंज फास्ट चार्जर : 12.04 लाख रुपये

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें