नई दिल्ली : भारत में टिकाऊ और किफायती कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन कारों को धड़ाधड़ मार्केट में उतार रही है. खबर है कि टाटा ने वर्ष 1990 के दशक में जिस कार को एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) के तौर पर पेश की थी, उसे अब इलेक्ट्रिक वर्जन कार के तौर पर मार्केट में उतारेगी. कंपनी की ओर से इस पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं, आने वाले कुछ दिनों में टाटा मोटर्स अपने पुराने मॉडलों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की तैयारी में जुटी है. खबर है कि घरेलू कार निर्माता कंपनी जल्द ही भारत के कार मार्केट में कम से कम 5 पुराने मॉडल कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है. तो आइए, जानते हैं कि टाटा मोटर्स कौन-कौन सी पुराने मॉडल वाली कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में मार्केट में पेश करने वाली है.
घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में पेश करने की तैयारी में जुटी है. यह एक कूपे-स्टाइल एसयूवी कार है. इसके पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था. टाटा कर्व में भी कंपनी मजबूत बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी. माना जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी. ये कार ऑल-व्हील ड्राइव के साथ डुअल मोटर सेटअप से लैस होगी.
इसके साथ ही टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन को भी मार्केट में पेश करने की तैयारी में जुटी है. टाटा पंच ईवी को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है. टाटा पंच इलेक्ट्रिक के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो ये टाटा मोटर्स की पहली कार होगी, जिसमें इस प्रकार के फीचर्स दिए जाएंगे.
इसके अलावा, कंपनी के टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन कॉन्सेप्ट मॉडल को भी हाल ही में पेश किया गया है. ये काफी हद तक आईसीई मॉडल जैसा ही दिखाई देती है और इसमें कंपनी 60 किलोवॉट की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है. टाटा हैरियर ईवी में भी कंपनी की मौजूदा जिप्ट्रान तकनीक देखने को मिलेगी, जो कि नेक्सॉन में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस एसयूवी में अलग अलग ड्राइविंग मोड्स और टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम भी दिया गया है.
Also Read: रॉयल एनफील्ड ने The Kitchen फिल्म की तर्ज पर पेश की नई Cruiser बाइकटाटा अविन्या तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट कार है. इसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. अविन्या में लाइटवेट मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहतर रेंज देने में मदद करेगा. अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते ये कार महज 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी.
टाटा मोटर्स अपनी वर्ष 1990 के दशक में सिएरा को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है. टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट को भी कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था. कंपनी ने 1990 के दशक में सिएरा नाम से एक एसयूवी लॉन्च किया था, जो कि अपने समय में काफी मशहूर रही थी. सिएरा ईवी में बड़ा ग्लॉस रूफ दिय गया है, जो इस एसयूवी को और भी आकर्षक बनाता है. टाटा सिएरा की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए इसमें ग्लॉस एरिया दिया गया है, जो कि साइड और रूफ दोनों को काफी हद तक कवर करता है.