Bareilly News: इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला है. सौदागरान स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर मौलाना ने केंद्र की भाजपा सरकार घर- घर तिरंगा अभियान योजना पर निशाना साधा. बोले, केंद्र की मोदी सरकार लोगों से घर-घर तरंगा लगवा रही है. क्या, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर कार्यालय पर तिरंगा फहरवाएंगे. मौलाना ने तिरंगा योजना के नाम पर जनता का दोहन करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय ध्वज को धंधा बनाया जा रहा है.
इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा.कुछ दिन बाद राष्ट्रीय ध्वज नालियों में नजर आयेंगे. महंगाई को लेकर मौलाना ने कहा कि पेट्रोल 100 के पार जा रहा है.उसी तरह से डॉलर भी पार चला जाएगा.मगर, यह सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम है.महंगाई के कारण देश की जनता में त्राहि- त्राहि मची है.मोदी सरकार विश्व गुरु बनने की बात करती है.मगर,देश के हालात काफी खराब हैं. अब विश्व गुरु बनना है, तो पड़ोसी देश नेपाल, भूटान और पाकिस्तान जैसे देशों से बात करनी होगी.
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा समेत सभी विपक्षी दलों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए. भाजपा का मुकाबला करना किसी के बस की बात नहीं है. बोले, मुसलमानों ने भी भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है.
Also Read: UP: स्वतंत्र देव सिंह ने BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, आगे किसे मिलेगी कमान? ये नाम सबसे आगे
मौलाना ने कहा कि अगली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रधानमंत्री बनना तय है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. बोले, योगी आदित्यनाथ ने राजधर्म का का पालन किया है. कावड़ यात्रा और ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है. बुलडोजर के सवाल पर बोले, बदमाशों, दंगाइयों और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चला है. उन्होंने कहा 2024 में भाजपा की बहुमत से सरकार बनाती है, तो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रधानमंत्री के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन दूसरी पसंद योगी आदित्यनाथ को पीएम के लिए बताया.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद