12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता जा रहे हैं तो बरतें सावधानी, 24 घंटे की हड़ताल पर हैं टैक्सी और कैब ऑपरेटर

Taxi Strike in Kolkata: टैक्सी और कैब ऑपरेटरों की मांग पर परिवहन मंत्री को दो बार चिट्ठी लिखी गयी, पर सरकार मांगें नहीं मान रही है. ऐसे में हड़ताल पर जाने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है.

कोलकाता: अगर आप सोमवार को कोलकाता यात्रा पर जा रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें. जलजमाव की समस्या से जूझ रहे कोलकाता में 2 अगस्त को टैक्सी और कैब ऑपरेटर्स 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. सप्ताह के पहले दिन टैक्सी और कैब ऑपरटेरों की हड़ताल से आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. एटक समर्थिक वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता एप कैब ऑपरेटर्स फोरम ने दो अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है.

दोनों संगठनों के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टैक्सी और कैब ऑपरेटरों की मांग पर दोनों संगठनों की ओर से राज्य के परिवहन मंत्री को दो बार चिट्ठी भी लिखी गयी, पर सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही है. ऐसे में हड़ताल पर जाने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है. उधर, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने 12 व 13 अगस्त को हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

किराया बढ़ाने की मांग

एटक समर्थिक वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता एप्प कैब ऑपरेटर्स फोरम के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह हड़ताल किराया वृद्धि और एप्प कैब प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ बुलायी गयी है. इसके साथ ही टैक्सी और एप कैब की टैक्स माफ करने की मांग करते हुए 24 घंटे हड़ताल के साथ-साथ परिवहन भवन अभियान किया जायेगा.

Also Read: कोलकाता : टैक्सी में बैठ कर पी रही थीं सिगरेट मना करने पर चालक की कर दी पिटाई

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि टैक्सी व कैब ऑपरेटर्स सोमवार को दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर के समक्ष टैक्सी चालक एकत्रित होंगे और परिवहन भवन तक मार्च करेंगे. इस दौरान दोनों संगठनों की ओर से परिवहन विभाग के मंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

न्यूनतम किराया 50 रुपये करने की मांग

नवल किशोर का कहना है कि पेट्रोल का दाम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में टैक्सी चालकों की कमायी भी कम हुई है. कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य 102.8 रुपये एवं डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ऐसे में टैक्सी चलाना मुश्किल होता जा रहा है. अविलंब टैक्सी का किराया बढ़ाने की जरूरत है.

Also Read: कोलकाता का टैक्सी ड्राइवर बना लखपति, KBC में जीते 25 लाख

दूसरी ओर, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने न्यूनतम किराया 50 रुपये करने की मांग की है एवं वेटिंग चार्ज को 1.30 रुपये से बढ़ाकर ढाई रुपये करने की मांग की है. उधर, संगठन की ओर से कैब टैक्सी का किराया 25 रुपये प्रति किलोमीटर किये जाने सहित एक किलोमीटर के भीतर पिकअप दिये जाने की मांग की गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें