गोड्डा : पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर गोड्डा-सियालदाह एक्सप्रेस से कटकर 41 वर्षीय शिक्षक मदन मुर्मू की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सुसनी गांव के निवासी के रूप में पहचान हुई हैं. मृतक पत्नी व बच्चों के साथ ट्रेन में सवार होकर बासुकीनाथ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. मृतक की पत्नी सुनीता बेसरा ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक ने ट्रेन से कूद कर जान दे दिया है. मृतक सुंदरपहाड़ी प्रखंड के नाथगोड़ा हाइ स्कूल के शिक्षक थे. लेकिन पोड़ैयाहाट में थाना के बगल में किराये के मकान में रहते थे. उनकी दोनों बेटी अलीनिया मुर्मू (10) व एली अनन्या मुर्मू (5) की पढ़ाई माउंट एसीसी स्कूल में चल रही है. इधर परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी ताराचंद पहुंचे और लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. इधर हाल के दिनों में ट्रेन में कट कर मौत का सिलसिला काफी बढ़ गया है. बीते दिन भी एक किशोर की मौत ट्रेन में काटकर हो गयी थी.
जिले में दो दिनों में ट्रेन से कटकर अब तक दो लोगों की मौत हो गयी है. बीते दिन शनिवार को भी पोड़ैयाहाट के मुन्ना मरांडी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी. हाल के दिनों में ट्रेन की चपेट में आने से चार की मौत हो गयी है.
Also Read: देवघर से गोड्डा भाया मोहनपुर चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन, दो घंटे में होगा सफर पूरा