11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला: हेमंती गांगुली की मां ने लिया यू टर्न, कहा- मेरी बेटी निर्दोष है

शिक्षक भर्ती घोटाले में हेमंती गांगुली की मां ने अब अपने बयान से यू टर्न ले लिया है. हेमंती की मां ने अब कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है. वह कोई गलत काम नहीं कर सकती.

हावड़ा. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष ने गुरुवार को मॉडल वह अभिनेत्री हेमंती गांगुली का नाम लिया था. इसके बाद से ही हेमंती चर्चा में है. लेकिन वह कहां है, यह रहस्य अब भी बरकरार है. हेमंती का घर हावड़ा के उत्तर बक्सरा इलाके में है. पिछले दिनों घोटाले में हेमंती का नाम सामने आने के बाद उसकी मां ने बेटी से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि वह हेमंती के बारे में कुछ नहीं जानती है. हालांकि, दो दिनों बाद मां के रुख में नरमी आ गयी. रविवार को बुला गांगुली ने अपनी बेटी (हेमंती) को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनकी बेटी गलत काम नहीं कर सकती है. वह बहुत अच्छी लड़की है.

मां ने कहा – मेरी बेटी गलत काम कर ही नहीं सकती

अभी लोग उसे दोषी मान रहे हैं, लेकिन जल्द ही उसकी ईमानदारी सबसे सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कहां है, यह उन्हें नहीं पता है. वह इस घोटाले में शामिल है कि नहीं, यह अदालत तय करेगी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शादी से पहले नौकरी करती थी. वह विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होती थी. हेमंती के पति अरमान गांगुली के बारे में पूछे जाने पर बुला गांगुली ने कहा कि उसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. बेटी ने अरमान से प्रेम विवाह किया था. दामाद से हमलोगों का कोई संपर्क नहीं है.

हेमंती पर कुंतल घोष ने लगाए हैं आरोप

बता दें कि अरमान इस घोटाले में गिरफ्तार तापस मंडल का करीबी बताया जा रहा है. शादी के बाद हेमंती ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. ज्ञात हो कि तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता कुतंल घोष ने आरोप लगाया है कि घोटाले की बड़ी रकम अरमान और हेमंती के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी. हालांकि, बताया जा रहा है कि हेमंती व अरमान का रिश्ता टूट गया है. हेमंती का बेहला में एक फ्लैट है. वह अरमान की दूसरी पत्नी है. बहरहाल, सीबीआइ मामले की जांच में जुटी है.

गोपाल से अब दबे राज उगलवायेगी सीबीआइ

शिक्षक भर्ती घोटाले में एजेंट की भूमिका निभाने वाले गोपाल दलपति से पूछताछ कर सीबीआइ की टीम अब उससे दबे राज उगलवाने की कोशिश में जुटी है. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि इसके पहले गोपाल से पूछताछ में वैसे कुछ अहम खुलासे नहीं हुए थे. इसके बाद इसी मामले में गिरफ्तार हुगली जिले के तृणमूल युवा कांग्रेस नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ में गोपाल के बारे में काफी अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसके बाद दोबारा अब गोपाल से सबूत के साथ नये सिरे से सीबीआइ की टीम पूछताछ करना चाहती है.

सीबीआइ ने गोपाल को पूछताछ के लिए बुलाया

सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि कुंतल के बयान से पता चला है कि गोपाल व उसकी कथित पत्नी हेमंती गंगोपाध्याय के पास धोखाधड़ी से हासिल मोटी रकम मौजूद है. इस जानकारी के बाद फिर से गोपाल से सबूत के साथ पूछताछ के लिए सीबीआइ ने उसे बुलाया है अधिकारी बताते हैं कि इस बार पूछताछ में कई दबे राज बाहर निकलने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को दिल्ली में संवाददाताओं को गोपाल ने भी कहा है कि उसे कुंतल फंसाने की कोशिश कर रहा है. खुद गुनाह करने के बाद मुझे और मेरी पूर्व पत्नी को इस मामले में बुरी तरह से फंसाने की कोशिश कर रहा है. इस बार सीबीआइ दफ्तर में जाकर काफी छिपे चेहरों को बेनकाब कर दूंगा, जिससे इस मामले में शामिल कई छिपे लोग भी बाहर आ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें