शिक्षक भर्ती घोटाला : अनुत्तीर्ण होने के बावजूद नौकरी पाने वालों से हो रही पूछताछ

वर्ष 2014 की प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर, 2016 की भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी के कई आरोप लगाये गये थे. कोर्ट ने इस भ्रष्टाचार मामले में सीबीआइ को नौकरी पानेवालों से पूछताछ करने की सलाह दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2023 12:29 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता :  शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने अब मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2014 में प्राइमरी टेट में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद जिन लोगों को नौकरी मिली, अब उनसे पूछताछ की जा रही है. उनका कहना है कि वर्ष 2014 में टेट में फेल होने के बावजूद जिन्हें नौकरी मिली, उन्हें नौकरी कैसे मिली. इसका पता लगाने के लिए नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. इससे पता लगाया जा सके कि उन्होंने किससे रुपये देकर नौकरी खरीदी थी. उनका बयान लिया जा रहा है.

मुख्य मास्टरमाइंड कौन, इसका पता लगाने के लिए शुरू की गयी पूछताछ

गौरतलब है कि वर्ष 2014 की प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर, 2016 की भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी के कई आरोप लगाये गये थे. कोर्ट ने इस भ्रष्टाचार मामले में सीबीआइ को नौकरी पानेवालों से पूछताछ करने की सलाह दी थी, जिससे प्रमुख मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके. अब सीबीआइ अदालत के इसी सुझाव पर जांच की गति को आगे बढ़ा रही है.

Also Read: पंचायत चुनाव : मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट, हाइकोर्ट ने बीडीओ से मांगा जवाब
कोलकाता, उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद और बीरभूम के अभ्यर्थियों का दर्ज किया गया बयान

सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी यह जानना चाहती है कि उन्हें कितने रुपये में नौकरी मिली. उन्होंने किन-किन लोगों तक रुपये पहुंचाये? इसके लिए उन्हें संपर्क कहां से मिला? उन्हें नियुक्ति पत्र कैसे मिला? अबतक कोलकाता, उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद और बीरभूम के अभ्यर्थियों का बयान रिकॉर्ड किया गया है. अन्य को तलब करने की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत

Next Article

Exit mobile version