झारखंड : चतरा में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार, सहायक शिक्षक के साथ नाबालिग छात्रा का फोटो वायरल
चतरा के कुंदा प्रखंड क्षेत्र में एक सहायक शिक्षक का नौंवी की छात्रा के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. फोटो वायरल होते ही ग्रामीण काफी नाराज दिखे और कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चतरा, मो तसलीम : चतरा में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जिले के कुंदा प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित एक सहायक शिक्षक पर एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. फोटो वायरल होते ही गांव में हड़कंप मच गया. नाराज ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक सहायक शिक्षक के साथ नाबालिग छात्रा का फोटो वायरल
जानकारी के अनुसार, कुंदा प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित एक सहायक ने विद्यालय के ही नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक फोटो खींचा. इसके बाद खुद इस फोटो को वॉट्सएप स्टेट्स में लगा दिया. वॉट्सएप स्टेट्स में फोटो के लगाते ही यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद तो यह मामला चर्चा का विषय बन गया.
आरोपी शिक्षक पर पहले भी लग चुका है जुर्माना
ग्रामीणों की मानें, तो आरोपी शिक्षक का इस तरह का हरकत कोई नया नहीं है. पहले भी शिक्षक द्वारा इस तरह का हरकत किया गया था. उस समय पंचायती कर आर्थिक जुर्माना लगाया गया था. साथ ही इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करने की हिदायत दी गई थी. इसके बावजूद उक्त शिक्षक ने एक छात्रा के साथ फोटो को वायरल कर दिया.
Also Read: झारखंड : 30 लाख के इनामी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से ईडी करेगी पूछताछ, रांची जेल में हैं बंद
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी सहायक शिक्षक गिरफ्तार
इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि मामला एक माह पुरानी है. छात्रा के पिता के आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए 15 दिन पूर्व ही आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.