नोएडाः डांस सिखाने के बहाने टीचर नाबालिग से करता था दुष्कर्म, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा में नाबालिग लड़की के साथ डांस टीचर ने दुष्कर्म किया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को रविवार को ही गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान आशीष कुमार, नया गांव निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

By Shweta Pandey | May 29, 2023 11:31 AM
an image

नोएडाः उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच नोएडा में डांस सिखाने के बहाने टीचर ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरा मामला फेज-2 थाना क्षेत्र का है.

नोएडा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

दरअसल यूपी के नोएडा में नाबालिग लड़की के साथ डांस टीचर ने दुष्कर्म किया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को रविवार को ही गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान आशीष कुमार, नया गांव निवासी के रूप में हुई है.

लड़की के साथ जबरन संबंध बनाता था टीचर

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टीचर लड़की के साथ कई बार जबरन संबंध बनाता था. इतना जब लड़की विरोध करती थी तो आरोपी लड़की को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. किसी तरह नाबालिग ने वारदात की जानकारी अपने पिता को दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया आरोपी के ऊपर धारा 376 और 5/6 पॉस्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: UP का पहला डॉग पार्क नोएडा में तैयार, वॉकिंग ट्रैक पर घूमने से लेकर पार्टी कर सकेंगे पेट्स, मिलेगी फ्री एंट्री
पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी टीपू सुल्तान को किया था गिरफ्तार

आपको बता दें गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने एक बच्ची के साथ दुराचार करने के आरोपी को एक मुठभेड़ में गोली मार दी थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था. पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़े की कोशिश की तो फायरिंग कर दी थी. जवाबी कार्रवाई ने पुलिस ने उसे गोली मार दी थी. उपचार के लिए आरोपी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान टीपू सुल्तान निवासी कासना के रूप में हुई है. पुलिस जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कासना थाना क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी टीपू सुल्तान ने उसे अगवा कर लिया. लोगों की नजरों से बचाते हुए उसे और पास के एक सूनसान इलाके ले गया. वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी की हैवानियत ने बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था.

Exit mobile version