12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teachers Day 2020 : लॉकडाउन में टेक्नोलॉजी के जरिए लातेहार के ग्रामीण बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे रजनीकांत

Teachers Day 2020 : लातेहार (आशीष टैगोर) : लातेहार जिले में लॉकडाउन में भी शिक्षक रजनीकांत पाठक टेक्नोलॉजी से ग्रामीण बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे हैं. यूट्यूब और अन्य तकनीक के जरिए इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए इन्हें पुरस्कृत भी किया गया है.

Teachers Day 2020 : लातेहार (आशीष टैगोर) : लातेहार जिले में लॉकडाउन में भी शिक्षक रजनीकांत पाठक टेक्नोलॉजी से ग्रामीण बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे हैं. यूट्यूब और अन्य तकनीक के जरिए इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए इन्हें पुरस्कृत भी किया गया है.

कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल व कॉलेजों के बंद रहने से छात्रों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बड़े व संपन्न निजी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है, लेकिन सरकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन शिक्षा अभी भी छात्रों के पहुंच से बाहर है. ऐसे में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,लातेहार के अशंकालीन शिक्षक रजनीकांत पाठक ने इस लॉकडाउन में ग्रामीण एवं वंचित छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए पहल प्रारंभ की.

Undefined
Teachers day 2020 : लॉकडाउन में टेक्नोलॉजी के जरिए लातेहार के ग्रामीण बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे रजनीकांत 2

श्री पाठक ने पाठक स्टडी मंच नामक एक यूट्यूब चैनल तैयार किया. इस चैनल में 10 वीं एवं 12 वीं के वाणिज्य के छात्रों के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर नोट्स बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया. इससे छात्रों को वाणिज्य का पाठ्यक्रम भी मिल गया. श्री पाठक के इस कार्य को देखते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रायोजित ‘डीजी-साथ’ एवं ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है.

Also Read: Teachers Day 2020 : खूंटी की बच्चियों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाकर कामयाब बनानेवाली दिव्यांग शिक्षिका मेरी हस्सा पूर्ति

रजनीकांत पाठक ने बताया कि डीजी-साथ’ में वाणिज्य के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इस कारण उन्होंने वाणिज्य का पाठ्यक्रम तैयार कर यू-ट्यूब पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ किया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने गूगल डूओ एप्प की सहायता से शहर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालय के कॉमर्स के छात्रों को जोड़ कर प्रतिदिन निःशुल्क वीडियो कॉल पर पढ़ाना शुरू किया है. अभी प्रखंड के 50 छात्र उनसे जुड़ कर नि:शुल्क शिक्षा ले रहे हैं.

Also Read: Teachers Day 2020 : झारखंड के तीन शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, ऑनलाइन मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें