Teachers Day 2020 : सरायकेला में 23 शिक्षक होंगे सम्मानित, आठ सितंबर को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

Teachers Day 2020 : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा 23 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले इन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. कोरोना संकट के कारण आठ सितंबर को इन शिक्षकों को सादे समारोह में सम्मान पत्र दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2020 8:48 AM
an image

Teachers Day 2020 : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा 23 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले इन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. कोरोना संकट के कारण आठ सितंबर को इन शिक्षकों को सादे समारोह में सम्मान पत्र दिया जायेगा.

सरायकेला के डीएसई महमूद आलम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में निष्ठा प्रशिक्षण के सफल संचालन के साथ-साथ डीजी साथ कार्यक्रम के कंटेंट को जिले की एक शिक्षिका द्वारा क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद कर सराहनीय कार्य किया गया है. इस कारण उन्हें सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ सितंबर को कार्यालय में इन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

सरायकेला में आठ सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें उउवि अरूवां के तरूण कुमार सिंह, उउवि भुईंयाडीह के शुभु प्रसाद सिंह, उउवि कल्याणपुर के मलिन कुमार महतो, उमवि पालोबेडा के प्रभाशंकर मणि तिवारी, उमवि खूंचीडीह के सानगी दोंगो, उमवि वर्गीडीह के अविनाश कुमार मिश्रा, उमवि बरडीह के मंगल सिंह बेसरा, उमवि गंगपुर के परमेश्वर महतो, उमवि जुरीटांड के अनुप कुमार मंडल, उमवि अंडा के मलय कुमार मांझी, उमवि उदालखाम के सरोज कुमार आचार्य, उमवि मेरोमजंगा के प्यारेलाल महतो, उमवि दारूदा के आशीष कुमार मल्लिक, उमवि पाटपुर के ब्रजमोहन यादव, प्रावि जांता के गंगासागर मंडल, प्लस टू उवि चांडिल के मंजीत कौर, उउवि देवलटांड़ के पंकज कुमार, एनपीएस मंगरकेला के सुनीता महाकुड, उमवि गिलुवा के सुधाकर ठाकुर, उमवि सीतारामपुर के हरेराम झा, प्रावि पिंड्राबेडा के प्रदीप कुमार दास व उमवि अतरा की निशिमा हस्सा शामिल हैं.

Also Read: Teachers Day 2020 : खूंटी की बच्चियों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाकर कामयाब बनानेवाली दिव्यांग शिक्षिका मेरी हस्सा पूर्ति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version