पूर्वी सिंहभूम के कस्तूरबा स्कूलों में नहीं मिल रहे शिक्षक, 18 में से 10 पद रह जायेंगे खाली
पूर्वी सिंहभूम के कस्तूरबा विद्यालय 10 पद अब भी खाली रह जा रहे. लिहाजा जिला शिक्षा विभाग की ओर से इन पदों के लिए नये सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी कर चल रही है.
झारखंड में बेरोजगारी दर 17.13 प्रतिशत है. बेरोजगार युवाओं के मामले में झारखंड देश में तीसरे स्थान पर है. बेरोजगारी के इस आलम में भी पूर्वी सिंहभूम जिले के नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को शिक्षक नहीं मिल पा रहे. महिलाओं के लिए संविदा के आधार पर बहाली के लिए 18 पदों की रिक्ति निकाली गयी. इसके लिए कुल 197 उम्मीदवारों ने आवेदन किया.
इसमें सिर्फ आठ उम्मीदवारों को ही चयन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. 10 पद अब भी खाली रह जा रहे. लिहाजा जिला शिक्षा विभाग की ओर से इन पदों के लिए नये सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी कर चल रही है. दरअसल, इस पूरी कवायद में सबसे बड़ा पेंच टेट पास उम्मीदवार की अनिवार्यता को लेकर फंस रहा है.
कुछ ऐसे हैं नियुक्ति की नियमावली :
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अर्हता तय की है. इसके तहत उम्मीदवार का झारखंड से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है. राज्य में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम वर्ष 2011 में लागू किया गया. अधिनियम को लागू करने के बाद वर्ष 2013 में पहली बार टेट परीक्षा हुई. दूसरी बार वर्ष 2016 में परीक्षा का आयोजन हुआ. गत 12 वर्षों में सिर्फ दो बार टेट हुआ. ऐसे में कुछ लोगों का चयन सरकारी शिक्षक बहाली में हो गया. कुछ लोगों ने अच्छे पैकेज में प्राइवेट स्कूल ज्वाइन कर लिया.
अधिकांश टेट पास उम्मीदवारों की आयु सीमा खत्म हो गयी है. ऐसे में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लिए संविदा पर बहाली के लिए योग्य शिक्षक नहीं मिल पा रहे. सामान्य कोटि की महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष है. एससी-एसटी वर्ग की उम्मीदवार के लिए 42 वर्ष है. इस कारण इस आयु सीमा के टेट पास पर्याप्त उम्मीदवार नहीं मिल रहे.
सीटेट उम्मीदवारों को योग्य नहीं मानती सरकार
झारखंड में शिक्षक नियुक्ति में झारखंड टेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है. केंद्रीय शिक्षक नियुक्ति पात्रता परीक्षा ( सीटेट ) या दूसरे राज्य से टेट परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे.झारखंड में मौजूदा समय में रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं की संख्या करीब चार लाख है. झारखंड सरकार के आकलन के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों में 5 लाख 35 हजार 737 स्वीकृत पद हैं. इसमें से सिर्फ 1 लाख 83 हजार 16 पद पर लोग काम कर रहे हैं. यानी 3 लाख 50 हजार 721 पद खाली पड़े हैं. इसके बावजूद नियमावलियों में फंसने वाले पेंच के कारण युवाओं को अवसर नहीं मिल पा रहा.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की रिक्ति के विरूद्ध योग्य उम्मीदवार नहीं मिले हैं. आठ उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किये गये है. रिक्त सीटों के लिए नये सिरे से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा.
– निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम