19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के होटल में आज होगा दीपक चाहर और जया का ग्रैंड रिसेप्शन, जुटेंगे खेल की दुनिया के कई सितारे

Deepak Chahar Jaya Bharadwaj Marriage : इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर की शादी के बाद दिल्ली में आज ग्रैंड रिसेप्शन हो रहा है. जिसके लिए दीपक चाहर अपनी पत्नी और परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.

Deepak Chahar Jaya Bharadwaj Marriage : इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर की शादी के बाद दिल्ली में आज ग्रैंड रिसेप्शन हो रहा है. जिसके लिए दीपक चाहर अपनी पत्नी और परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. इस रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साथ आईपीएल के कई बड़े खिलाड़ियों के शामिल होंगे. ताजनगरी में 1 जून को दीपक चाहर की शादी हुई थी.

दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज की शादी 1 जून को आगरा के एक बड़े होटल में संपन्न हुई. दीपक चाहर की शादी में तमाम बड़े लोग भी मौजूद रहे. हालांकि शादी में कई खिलाड़ियों के आने की संभावना थी लेकिन 3 तारीख का रिसेप्शन होने के चलते यहां कोई नहीं पहुंचा. शादी के बाद दीपक चाहर ने अपनी पत्नी जया के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा “जब मैं पहली बार मिला था तो मैंने महसूस किया कि तुम ही हो वह और मैं सही था. हमने अपनी जिंदगी के हर लम्हे का मजा लिया है. और मैं वादा करता हूं कि तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा.” वही शादी से पहले की कुछ तस्वीरें भी दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट की.

Also Read: आजमगढ़ की संसदीय सीट पर डिंपल यादव की जगह सपा ने इस नेता पर जताया भरोसा! रोचक होगा उपचुनाव

दिल्ली में हो रहे दीपक और जया के रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, प्रदीप सिंह के आने की संभावना है. इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों को भी न्योता भेजा गया है. खिलाड़ियों के आने का सिलसिला दोपहर से शुरू हो गया. होटल में भी इसको लेकर काफी खास इंतजाम किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें