13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन 5 वजहों से हारी टीम इंडिया, कोहली से हुई ये बड़ी गलती

133 के कम स्कोर वाले इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन फिल्डिंग में मार खा गये. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की इस हार की बड़ी वजह शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी रही. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी कई मौके गंवाये.

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पर्थ में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के कम स्कोर वाले मैच में भारत को 5 विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रनों के लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में कई मौके गंवाये. टीम इंडिया की इस हार का फिल्डिंग एक बड़ी वजह रही. जबकि भारत के शिर्ष बल्लेबाजों की नाकामी भी इस हार की मुख्य वजह बनी.

भारतीय ओपनर्स की खराब बल्लेबाजी

भारत की हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी रही जो ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पाए. भारत ने पावरप्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (15) और केएल राहुल (9) के विकेट सस्ते में गंवा दिये. जिसके बाद से ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी दबाब में आ गई थी.

Also Read: T20 World Cup 2022 Points Table: भारत की हार से पाकिस्तान को नुकसान, देखें प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
खराब फिल्डिंग

133 के कम स्कोर वाले इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन फिल्डिंग में मार खा गये. भारत के खिलाफ एडन मार्करम और डेविड मिलर ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलायी. मार्कराम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था. भारत ने इसके अलावा रन आउट के भी दो मौके गंवाए. रोहित शर्मा ने मिलर को रन आउट करना का शानदार मौका गंवाया.

पांचवें तेज गेंदबाज की कमी

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही क्विंटन डिकॉक और रिली रोसोव को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. इसके बाद मोहम्मद शमी ने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट चटकाकर जीत की उम्मीद जगायी थी, लेकिन भारत को पांचवें तेज गेंदबाज की कमी खली क्योंकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में बिना विकेट 43 रन लुटाये.

नहीं चला विराट और हार्दिक का बल्ला

पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल और रोहित शर्मा के बाद मैदान पर उतरे कोहली से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थी. वहीं हार्दिक पांड्या भी अफ्रीकी टीम के खिलाफ केवल 2 रन बनाकर चलते बने.

अक्षर की जगह दीपक को खेलाना

एशिया कप से ही भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे अक्षर पटेल को इस मैच में मौका नहीं दिया गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्षर की जगह टीम में शामिल हुए दीपक हुड्डा भी कुछ नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें