INDvsAUS : वर्ल्ड कप 1992 की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, गब्बर ने जारी किया फर्स्ट लुक
Team India New kit, Retro jersey, World Cup 1992, Gabbar Shikhar Dhawan, released first look, Team India New jersey, India tour of Australia 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया 80 के दशक में नजर आने वाली है. विराट सेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने पुराने रंगत में नजर आएगी. जिससे क्रिकेट के दीवानों को वर्ल्ड कप 1992 की याद ताजा हो जाएगी.
India tour of Australia 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया (Team India) 80 के दशक में नजर आने वाली है. विराट सेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने पुराने रंगत में नजर आएगी. जिससे क्रिकेट के दीवानों को वर्ल्ड कप (World Cup 1992) 1992 की याद ताजा हो जाएगी.
दरअसल 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया को नया किट मिल गयी है. जिसका फर्स्ट लुक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जारी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रेट्रो जर्सी के साथ अपनी तसवीर शेयर की. धवन ने तसवीर के साथ लिखा, नयी जर्सी, नया उत्साह, हम हैं तैयार.
भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है. 80 के दशक में भारतीय टीम की जर्सी इसी तरह का हुआ करता था. 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इसी तरह की जर्सी में नजर आयी थी.
गौरतलब है टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा करीब दो महीने का है. इस दौरान भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज, तीन टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
Also Read: INDvsAUS : टीम इंडिया को बड़ा झटका, पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे ये स्टार खिलाड़ीऐसा है भारतीय टीम का कार्यक्रम
वनडे सीरीज
पहला वनडे – 27 नवंबर को सिडनी में
दूसरा वनडे – 29 नवंबर को सिडनी में ही
तीसरा वनडे – 2 दिसंबर को कैनबरा में
टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच – 4 दिसंबर को कैनबरा में
दूसरा टी20 मैच – 6 दिसंबर को सिडनी में
तीसरा टी20 मैच – 8 दिसंबर को सिडनी में
Also Read: INDvsAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में किसका पलड़ा भारी, कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्डटेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट – 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक ओवल में
दूसरा टेस्ट – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में
तीसरा टेस्ट – 7 जनवरी से 11 जनवरी तक सिडनी में
चौथा टेस्ट – 15 जनवरी से 19 जनवरी तक ब्रिस्बेन में
Posted By – Arbind Kumar Mishra