Mahindra and Mahindra Thar RWD Launch Review
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार (Off Road SUV Mahindra Thar) का सस्ता वेरिएंट महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव (Mahindra Thar 2 RWD) लॉन्च कर दी है. महिंद्रा की यह ऑफ-रोडर एसयूवी कई बदलावों के साथ आयी है, जिसमें नया पावरट्रेन, नये कलर ऑप्शन और फीचर्स शामिल हैं. महिंद्रा की यह कार मारुति की जिम्नी (Maruti Jimny) कार को टक्कर देगी.
Mahindra Thar 4×2 Price, Booking, Delivery Date
महिंद्रा थार एसयूवी का यह किफायती वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव (RWD) में आया है. यह एसयूवी पहले केवल 4X4 ऑप्शन में मौजूद थी, अब इसे 4X2 विकल्प में भी पेश किया गया है. अब यह ऑफ-रोडर एसयूवी रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD), दोनों ऑप्शंस में मौजूद है. नयी महिंद्रा थार की कीमत के बारे में बात करें, तो यह 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अच्छी बात यह है कि इस कार को 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है और इससे भी अच्छी बात यह है कि कंपनी इसकी डिलीवरी 14 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी.
Mahindra Thar 4×2 vs Mahindra Thar 4×4
महिंद्रा थार का नया 2 व्हील ड्राइव (Mahindra Thar 2WD) मॉडल देखने में मौजूदा थार (Mahindra Thar 4×4) जैसी ही है. बाहर से देखने में दोनों के बीच अंतर सिर्फ इतना है कि नयी थार पर 4×4 नहीं लिखा होगा. 2WD थार हार्ड-टॉप ऑप्शन में आयेगी. इसके अंदर 4×4 गियर की जगह खाली छोड़ी गई है. इसके साथ ही, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है. यही नहीं, इसका हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक बटन को कंट्रोल पैनल से हटकर सेंटर कंसोल पर आ गये हैं.
Mahindra Thar 4×2 Engine Specifications
नयी महिंद्रा थार AX (O) और LX ट्रिम्स में पेश की गयी है. नयी थार को दो नये कलर ऑप्शंस (ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट) में पेश किया गया है. इसमें दो इंजन ऑप्शंस 1.5 L डीजल और 2.0 L टर्बो पेट्रोल मौजूद है. इसका डीजल वेरिएंट जहां 9.99 लाख रुपये में आयेगा, वहीं टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत कंपनी ने 13.49 लाख रुपये रखी है. आपको बता दें कि 2WD वेरिएंट में 1.5 L डीजल इंजन महिंद्रा XUV300 में दिया गया है. यह इंजन 117hp की पावर के साथ 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल (MT) गियरबॉक्स के साथ दिया गया है. वहीं, थार का दूसरा इंजन 2.0-L टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आया है, जो 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Mahindra Thar vs Maruti Jimny
महंगी होने की वजह से महिंद्रा थार को खरीदने की अधूरी हसरत रखनेवालों के लिए सस्ती महिंद्रा थार अच्छी खबर ले आयी है. महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल भारतीय बाजार में आ गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.49 लाख तक जाती है. बता दें कि कंपनी ने ये कीमतें पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए तय की हैं. इसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. सस्ती महिंद्रा थार का मुकाबला मारुति की आनेवाली ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी (Maruti Jimny) के साथ हो सकता है.