23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद IIT-ISM में टेक फेस्ट का आयोजन, डिजीगनैथन 10 इवेंट्स में प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल

धनबाद IIT-ISM के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय टेक फेस्ट खनन- 22 का अंतिम दिन रविवार तकनीकी जटिलताओं के समाधान के साथ रोमांच के नाम रहा. अंतिम दिन कुल 10 इवेंट्स हुए. इनमें मुख्य आकर्षण खनन माफिया इवेंट रहा. इसमें सबसे अधिक भागीदारी थी.

धनबाद आइआइटी आइएसएम के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय टेक फेस्ट खनन- 22 का अंतिम दिन रविवार तकनीकी जटिलताओं के समाधान के साथ रोमांच के नाम रहा. अंतिम दिन कुल 10 इवेंट्स हुए. इनमें मुख्य आकर्षण खनन माफिया इवेंट रहा. इसमें सबसे अधिक भागीदारी थी. इसमें प्रतिभागियों को संस्थान परिसर में कई स्थानों पर छुपाये गये सुरागों के आधार पर दी गयी समस्या का समाधान करना पड़ा.

वहीं क्विज़ीन (माइनिंग) के पेन पेनर राउंड और रैपिड फायर राउंड में टेक्नोक्रेट्स ने विभिन्न क्षेत्रों के अपने ज्ञान का परिचय दिया. हैकेथोन नामक इवेंट माइनिंग-डिजीगनोथन में प्रतिभागियों ने 48 घंटों तक कमरे में बंद रहकर इंडस्ट्री द्वारा दी गयी समस्या के लिए डिजाइन तैयार किया. रिसोर्स मॉडलिंग कार्यशाला में प्रतिभागियों को वास्तविक व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसमें देश भर के विभिन्न संस्थानों के 25 प्रतिभागियों को कोल सीम और नॉन कोल के थ्री डी मॉडल विकसित करने की तकनीक बतायी गयी.

प्रतियोगिता में दी गयी समस्या ””माइनर्स हेल्थ फ़ॉर अंडरग्राउंड माइंस”” में आइआइटी धनबाद की दो टीम और एनआइटी रायपुर की एक टीम ने अपने समाधान प्रस्तुत किया. वहीं एक दिसंबर से शुरू हो रहे प्लेसमेंट सीजन की तैयारी के लिए टेक्नोक्रेट्स को प्लेसमेंट वर्क शॉप में कई स्किल सिखाये गये. देर शाम आयोजित समापन समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया.

Also Read: देवघर में पॉलीथिन पर बैन, फिर भी धड़ल्ले से चल रहा कारोबार
पीके रॉय की तीन छात्राओं को नेट में मिली सफलता

यूजीसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें धनबाद के कई विद्यार्थी सफल हुए हैं. पीके राॅय कॉलेज के हिंदी की तीन छात्राओं ने नेट जेआरएफ में सफलता पायी है. इनमें किरण कुमारी व प्रियंका कुमारी ने नेट जेआरएफ तथा पूनम लकड़ा ने नेट क्वालीफाई किया है. अमलाबाद बाउरीडीह निवासी किरण कुमारी (पिता महावीर बाउरी) ने 96.18 परसेंटाइल हासिल किया है. बाघमारा की प्रियंका कुमारी 99.27 परसेंटाइल हासिल किया है. यूजीसी नेट में उत्तीर्ण होने वाली भूली निवासी पूनम लकड़ा गृहिणी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें