14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों का काम होगा मिनटों में… Google AI टूल फ्री में ऐसे करें इस्तेमाल!

Gemini AI - इस टूल का इस्तेमाल यूजर्स फ्री में कर सकते हैं. टेक्स्ट आधारित प्रॉम्प्ट लिखकर इससे बातें की जा सकती हैं इसके साथ ही यह फोटो भी जेनरेट कर सकता है. मतलब आप इसे प्रॉम्प्ट दें कर कई प्रकार के इमेज को भी बनवा सकते है.

Gemini AI: एआई के रेस में सर्च इंजन कंपनी गूगल लंबे वक्त से जेनरेटिव एआई टूल्स पर काम करते आ रहा है. इसके साथ ही कंपनी नें हाल ही में Bard AI टूल का नाम बदलकर Gemini कर दिया है. इस टूल का इस्तेमाल यूजर्स फ्री में कर सकते हैं. टेक्स्ट आधारित प्रॉम्प्ट लिखकर इससे बातें की जा सकती हैं इसके साथ ही यह फोटो भी जेनरेट कर सकता है. मतलब आप इसे प्रॉम्प्ट दें कर कई प्रकार के इमेज को भी बनवा सकते है.

Gemini AI का आइओएस और एंड्रॉयड ऐप भी हुआ है लॉन्च

आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नए Gemini AI का आइओएस और एंड्रॉयड ऐप भी लॉन्च किया गया है लेकिन यह फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कई यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे Gemeni का इस्तेमाल कैसे करें. तो रुकिए आज हम आपके के लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए है. आइए बताते हैं आपको कि भारत में आप यह जेनरेटिव एआई फीचर को कैसे यूज करेंगे. इसके लिए आपको बताए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा. इसका एक पेड वर्जन भी है, जिसके लिए आपको भुगतान करने होंगे.

Also Read: Tech Tip: ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें, फोन में कर लें ये छोटा सा जुगाड़
Gemini टूल को फ्री में ऐसे करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले आपको Google Gemini की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  2. इसके बाद दाईं ओर नीचे दिख रहे ‘Try Gemini’ बटन पर टैप करके Gmail की मदद से लॉगिन करना होगा.

  3. आपको इसकी प्राइवेसी पॉलिसी स्क्रीन पर दिखाई देगी उसको आप एक बार पढ़ सकते हैं. अब सबसे नीचे दिए गए ‘I agree’ बटन पर टैप करके Gemini का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

  4. आप इससे ईमेल लिखवाने से लेकर कोडिंग करवाने या फिर किसी फोटो के बारे में जानकारी मांग सकते हैं.

  5. इमेजन जेनरेट करनी है तो आपको वह प्रॉम्प्ट देना होगा, जिस प्रकार का फोटो बनवाना चाहते हैं.

  6. इस तरह फ्री में Gemini इस्तेमाल करने और फोटोज जेनरेट करने का ऑफ्शन आपको मिल जाएगा.

Also Read: Tech Tips: सिर्फ इस शॉटकट से अपने लैपटॉप में इनेबल करें ऑनस्क्रीन की-बोर्ड

Gemini AI क्या है?

Gemini AI गूगल का नया जेनरेटिव एआई टूल है, जो पहले Bard AI के नाम से जाना जाता था। इसका उपयोग करके यूजर्स टेक्स्ट और इमेज जेनरेट कर सकते हैं.

क्या Gemini AI का उपयोग फ्री में किया जा सकता है?

हां, यूजर्स Gemini AI का उपयोग फ्री में कर सकते हैं. हालाँकि, इसका एक पेड वर्जन भी है जिसके लिए भुगतान करना होता है.

भारत में Gemini AI का ऐप उपलब्ध है?

नहीं, फिलहाल Gemini AI का आइओएस और एंड्रॉयड ऐप भारत में उपलब्ध नहीं है. लेकिन यूजर्स वेबसाइट के जरिए इसे फ्री में उपयोग कर सकते हैं.

Gemini AI का उपयोग कैसे करें?

आप Google Gemini की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘Try Gemini’ बटन पर क्लिक करके Gmail से लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद आप टेक्स्ट लिखवाने, कोडिंग करवाने या इमेज जेनरेट करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gemini AI से इमेज कैसे जेनरेट करें?

इमेज जेनरेट करने के लिए आपको प्रॉम्प्ट देना होगा, जिसमें आप जिस प्रकार का फोटो बनवाना चाहते हैं, उसकी जानकारी देंगे. इसके बाद AI आपकी दी गई जानकारी के अनुसार फोटो जेनरेट करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें