Apple iOS 17: नये सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यूजर्स के लिए बढ़ी मुसीबतें, सामने आयी कई तरह की शिकायतें
Apple ने कुछ ही दिनों पहले अपने यूजर्स के लिए iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट को पेश किया था. इस अपडेट के बाद चीजें सुधरने की जगह और भी बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है. कई यूजर्स ने अपडेट के बाद बैटरी ड्रेन होने की शिकायत की है.
Apple iOS 17 Update: टेक जायंट ऐपल ने कुछ ही दिनों पहले अपने यूजर्स के लिए iOS 17 का अपडेट रिलीज़ कर दिया है. कई यूजर्स ने इस अपडेट को डाउनलोड कर उसे अपने फोन पर इंस्टॉल भी कर लिया है. इस अपडेट के बाद जहां चीजों के सुधरने की उम्मीद थी वहीं, अब कई यूजर्स ने नये अपडेट के बाद बैटरी ड्रेन होने की शिकायत की है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है ममला.
पहले ही दी गयी थी चेतावनी: iOS 17 अपडेट को जारी करते समय ही कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी थी और उनसे सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए कुछ समय तक इंतजार करने को कहा था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ वे यूजर्स जिन्होंने अपने iPhone में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया है वे सभी अब परेशानी का सामना कर रहे हैं. जैसा कि हमने आपको बताया नये अपडेट के बाद कई यूजर्स ने बैटरी ड्रेन होने की शिकायत दर्ज की है.
यूजर्स ने X पर की शिकायत: iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही कंपनी ने यूजर्स को बेहतर परफॉरमेंस और लेटेस्ट फीचर्स की सुविधा प्रदान की है. हालांकि, ये सभी फीचर्स यूजर्स को मिल तो रही हैं लेकिन, इसके साथ ही बैटरी काफी तेजी से ड्रेन होने की वजह से यूजर्स परेशान भी हो गए हैं. परेशान यूजर्स ने मिक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर इसको लेकर शिकायत भी करनी शुरू कर दी है.
इन iPhone यूजर्स ने की शिकायत: iPhone के वे यूजर्स जिनके पास iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 और iPhone XR हैं उन्होने ही तेजी से बैटरी ड्रेन होने की शिकायत सबसे ज्यादा मिक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म X पर दर्ज की है. नये अपडेट के बाद iPhone यूजर्स का कहना है कि चार्ज के बाद उनके स्मार्टफोन की बैटरी 2 घंटे में ही ड्रेन हो जा रही है. लेटेस्ट अपडेट के बाद स्मार्टफोन की बैटरी मक्सिमिम 92 प्रतिशत तक ड्रेन हो जा रही है.
नये अपडेट को इंस्टॉल करने में हुई गलती: आपकी जानकारी के लिए बता दें Apple ने इस नये सॉफ्टवेयर अपडेट को 18 सितम्बर के दिन जारी किया था. वहीं, रिलीज़ होने एक कुछ समय के अंदर कई यूजर्स ने इसे अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लिया था. माना जा रहा है कि हर बार की ही तरह इस बार भी नये अपडेट के दौरान कुछ बग्स इस सॉफ्टवेयर के साथ रह गए हों जिस वजह से यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
यूजर्स को पहले ही दी गयी थी सलाह: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें अगर किसी भी सॉफ्टवेयर में बग पाया जाता है तो Apple उसे जल्द से जल्द ठीक करता है. ऐसे में यूजर्स को नया सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने से पहले कम से कम 8 से लेकर 10 दिनों तक रुकने की सलाह दी जाती है.