Best Budget Smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Best Budget Smartwatch Under Rs.1500: यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको 1500 रुपये से सस्ते उन स्मार्टवॉचेस की जानकारी देने वाले हैं जो कि बेस्ट की केटेगरी में आते हैं और इनमें आपको फीचर्स भी काफी कमाल के देखने को मिल जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2023 10:45 AM
undefined
Best budget smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स 7

Best Smartwatches Under Rs 1500: इंडियन स्मार्टवॉच मार्किट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. यहां आपको एंट्री लेवल स्मार्टवॉचेस से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टवॉच मौजूद हैं. बायर्स के लिए स्मार्टवॉच अब केवल काम का गैजेट ही नहीं रह गया बल्कि, स्टाइल स्टेटमेंट भी बनकर रह गया है. आज हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद उन सभी स्मार्टवॉचेस के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 1,500 रुपये से कम है और ये सभी बेस्ट की करेगरी में आते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Best budget smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स 8

Boat Wave Call 2: अगर आप अपने लिए 1,500 रुपये से कम कीमत पर इ स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Boat का Wave Call 2 स्मार्टवॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.8 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले और वाटरप्रूफ डिजाइन देखने को मिल जाता है. आप इस स्मार्टवॉच की मदद से कॉल्स रिसीव करने से लेकर अपने फिटनेस लेवल को भी ट्रैक कर सकते हैं. इस वॉच की कीमत 1,299 रुपये रखी गयी है.

Best budget smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स 9

Boat Storm Call 2: हमारी इस लिस्ट में बोट की तरफ से यह दूसरी स्मार्टवॉच है. यह वॉच रेक्टेंगुलर डिजाइन के साथ आता है और इसमें आपको सिलिकॉन के स्ट्रैप्स भी देखने को मिल जाते हैं. अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसमें आपको 1.84 इंच का एक बड़ा डिस्पले देखने को मिल जाता है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने कॉल रिसीव, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे कई जरुरी फीचर्स भी दिए हैं. इस स्मार्टवॉच में भी आपको वाटरप्रूफ डिजाइन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने इस वॉच की कीमत 1,299 रुपये रखी है.

Best budget smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स 10

Ambrane Wise Eon Max: हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ambrane की Wise Eon Max स्मार्टवॉच को रखा गया है. इस वॉच की कीमत 1,299 रुपये रखी गयी है. फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आपको 2 इंच का डिस्प्ले, वाटरप्रूफ डिजाइन, कॉल रिसीव फीचर और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Best budget smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स 11

Boult Audio Striker Plus: 1,500 रुपये से कम कीमत पर यह स्मार्टवॉच भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये है और इसमें आपको राउंड डिजाइन देखने को मिल जाता है. इस वॉच में आपको 1.39 इंच का डिस्प्ले, कॉल रिसीव फीचर और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Best budget smartwatch: 1500 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच, बजट रेंज में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स 12

Fire-Boltt Ring 2: इस लिस्ट में सबसे महंगा स्मार्टवॉच Fire-Boltt का Ring 2 स्मार्टवॉच है. इस वॉच की कीमत 1,499 रुपये रखी गयी है. फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आपको रेक्टेंगुलर डिजाइन, 1.69 इंच डिस्प्ले, वाटरप्रूफ डिजाइन, कॉल रिसीव फीचर और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version