8GB रैम और 108MP कैमरा वाला Xiaomi का यह स्मार्टफोन मिल रहा 6000 रुपये सस्ता, जानें कैसे
cheaper affordable smartphone - Xiaomi का यह स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी और चिपसेट के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और इस पर दिये जाने वाले ऑफर्स के बारे में थोड़ा डीटेल से जानते हैं-
Cheaper Affordable Smartphone Price Flipkart Offer : पावर पैक्ड स्मार्टफोन की अगर आपको तलाश है, तो आप सही जगह पर हैं. हम आपको Mi 10i स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं. यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है.
Xiaomi का यह स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी और चिपसेट के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और इस पर दिये जाने वाले ऑफर्स के बारे में थोड़ा डीटेल से जानते हैं-
Mi 10i 5G के स्पेक शीट पर नजर डालें, तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. यह 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी प्रोड्यूस करता है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है.
परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्पैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया है. यह आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें, तो इसमें 6GB रैम एक साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर प्रोफाइल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का, मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल का और डेप्थ शूटर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसे फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर मिला है.
Mi 10i 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4820mAh की बैटरी दी गई है. यह 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. शाओमी के इस मिड-बजट स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी सेंसर और और कंपास जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Mi 10i 5G की कीमत और ऑफर्स के बारे में बात करें, तो जिस समय इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था उस समय इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गयी थी. फिलहाल इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 18,970 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया गया है. इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी हैं.
नोट – यहां प्रोडक्ट के बारे में जो बातें बतायी गई हैं, वह वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर है. पाठकों को हमारी सलाह है कि इस प्रोडक्ट की खरीदारी का फैसला लेने से पहले अपनी सूझ-बूझ से काम लें.
Also Read: Redmi के 12GB रैम और 50MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर 25000 रुपये तक बचाने का मौका, जानें क्या हैं ऑफर्स