Google Chrome New Feature: टेक जायंट गूगल आने वाले कुछ ही समय में अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि यह फीचर उन्होंने Microsoft Edge से कॉपी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चलता है कि गूगल क्रोम अपने यूजर्स के लिए एक नया रीड अलाउड फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ने की तैयारी में है.
क्या है यह फीचर ?
एक बार रीड अलाउड फीचर को जोड़ दिया जाए उसके बाद यूजर्स न केवल आर्टिकल को पढ़ पाएंगे बल्कि, उसे सुन भी पाएंगे. यूजर्स अगर चाहें तो इसके स्पीड को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं. कंपनी यूजर्स को आवाज चुनने का ऑप्शन भी देगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें फ़िलहाल यह फीचर टेस्टिंग के फेज पर है.
रीड अलाउड फीचर
रिपोर्ट्स की अगर माने तो रीड अलाउट फीचर में एक सोचे समझे यूजर इंटरफ़ेस डिज़ाइन एलिमेंट को शामिल किया गया है. इस फीचर का इस्तेमाल कर जब आर्टिकल को सुनाया जाता है रियल टाइम में उस टेक्स्ट को भी हाईलाइट किया जाता है. वहीं, जो टेक्स्ट पहले पढ़े जा चुके हैं वे धीरे-धीरे स्क्रीन से हटते चले जाते हैं. आपका अगर ध्यान भटके तो आप टेक्स्ट हाईलाइट को बंद भी कर सकते हैं. हाईलाइट को बंद करने के लिए क्रोम में एक बटन भी जोड़ा गया है.
विजुअल अपील में भी हो रहा सुधार
सामने आयी जानकारी के अनुसार कंपनी केवल क्रोम पर इस फीचर को ही जोड़ने की तैयारी में है बल्कि, कंपनी जल्द ही इसके विजुअल अपील में भी सुधार करने पर प्लान कर रहा है.
इन फीचर्स पर भी काम कर रहा गूगल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ने के साथ ही एक और फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर को जोड़ने के बाद जब भी आप अनाधिकृत एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे उसी समय आपको एक वार्निंग मैसेज भेजा जाएगा. Chrome ब्राउज़र में, यूजर्स को तब एक्टिव अलर्ट भेजा जाएगा जब उनके द्वारा इंस्टॉल किया गया एक्सटेंशन क्रोम वेब स्टोर में मौजूद नहीं होगा.
कब भेजा जाएगा अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये जो अलर्ट हैं वे तीन खास मामलों में भेजे जाएंगे. पहला जब इंस्टॉल किये गए एक्सटेंशन को डेवलपर ने डिसेबल कर रखा हो. दूसरा जब इसे क्रोम वेब स्टोर पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए हटा दिया गया हो और तीसरा जब इसकी पहचान मैलवेयर के रूप में हुई हो.